उदयपुर. पिछले 4 दिनों की तरह ही आज पांचवे दिन भी उदयपुर में दो रियल एस्टेट ग्रुप्स के विभिन्न ठिकानों पर रेड जारी है. सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की टीमों ने एक्मे ग्रुप के मालिक निर्मल जैन और रमेश जैन के साथ-साथ अरिहंत ग्रुप के मालिक कालू लाल के ठिकानों पर दबिश दी है. आयकर विभाग की टीम बेनामी संपत्ति को लेकर पूछताछ कर रही है.
200 करोड़ की अघोषित संपत्ति- सूत्रों की मानें तो आयकर छापे में काफी मात्रा में बेनामी अचल और चल संपत्ति का पता चला है. आयकर विभाग के टीमों द्वारा अब तक छापों में 200 करोड़ रु से ज्यादा की अघोषित संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए गए हैं. आयकर विभाग की टीम को 20 किलो से ज्यादा सोने जेवरात मिले हैं. ग्रुप संचालकों के ठिकानों से 2 करोड़ से ज्यादा का कैश भी बरामद किया गया है.
खंगाले जाने हैं दर्जन भर बैंक लॉकर्स- आयकर विभाग की टीम का अभी भी एक दर्जन से ज्यादा बैंक लॉकर्स पर कार्रवाई करना बाकी है. ग्रुप के सभी पार्टनर्स के साथ ही करीबी कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है. इनकम टैक्स के अधिकारियों ने सर्चिंग करते हुए घर-ऑफिस और फार्म हाउस समेत कई ठिकानों पर दबिश दी है. एक्मे और अरिहंत कारोबारी समूहों पर कार्रवाई बड़ी संख्या में डिजिटल दस्तावेज आयकर विभाग ने जब्त किए थे.
पढ़ें- उदयपुर में आयकर विभाग की कार्रवाई जारी, बेनामी संपत्तियों के खुलेंगे राज
प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि आधा दर्जन बैंक लॉकर्स की भी जांच आयकर विभाग कर रही है. टीम ने फाइनेंस कंपनी से कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं, जिसमें आयकर चोरी की काली कमाई का राज खुल सकती है. गौरतलब है,कि शहर के दो फाइनेंस और रियल एस्टेट ग्रुप के 37 ठिकानों पर कार्रवाई की गई. बुधवार सुबह से शुरू हुई कार्रवाई का क्रम अब भी जारी है.