ETV Bharat / state

मतगणना की तैयारियां पूरी, सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम: जिला निर्वाचन अधिकारी

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना का काम 3 दिसंबर को होगा. उदयपुर में मतगणना आर्ट्स कॉलेज परिसर में सुबह 8 बजे से होगी. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रहेगी.

Counting of votes in Udaipur
मतगणना की तैयारियां पूरी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 2, 2023, 3:49 PM IST

उदयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना कल मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय आर्ट्स कॉलेज परिसर में सुबह 8 बजे शुरु होगी. उदयपुर की आठों विधानसभा की मतगणना यहां की जाएगी. जिसमें सबसे पहले उदयपुर विधानसभा के वोटों की गिनती होगी और सबसे अंत में सलूंबर विधानसभा की गणना की जाएगी. मतगणना को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सारी तैयारियां कर ली गई हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आर्ट्स कॉलेज परिसर में मतगणना को लेकर विधानसभा वार पृथक-पृथक व्यवस्थाएं की गई हैं. गणना कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों एवं निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप व्यवस्थाएं की जा रही हैं. मतगणना के दौरान गणना स्टाफ के अतिरिक्त प्रत्याशी, उनके चुनाव अभिकर्ता एवं गणन अभिकर्ता उपस्थित रहेंगे. उन्हें विशेष प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं. प्रत्याशियों के गणन अभिकर्ता की संख्या गणना कक्ष में स्थापित टेबल के अनुपात में रहेगी.

पढ़ें: मतगणना से पहले बाड़ेबंदी के लिए जोड़-तोड़ की कवायद, प्रमुख राजनीतिक दल बागी-निर्दलीय और छोटे दलों के संपर्क में

प्रत्येक टेबल पर एक प्रत्याशी का एक अभिकर्ता रहेगा. इन अभिकर्ताओं को गणना प्रारंभ होने से पूर्व अपनी आवंटित टेबल पर स्थान लेना होगा. पूरी मतगणना प्रक्रिया संपन्न होने से पूर्व वे मतगणना केंद्र से बाहर नहीं जा सकेंगे और न ही स्वयं को आवंटित टेबल के अतिरिक्त अन्य टेबल पर भ्रमण कर सकेंगे. यह व्यवस्था गणना कार्य में जुटे कार्मिकों पर भी लागू रहेगी. अनुशासन बिगड़ने की स्थिति में रिटर्निंग अधिकारी किसी भी व्यक्ति को गणना कक्ष से बाहर निकलवाने के लिए अधिकृत हैं.

पढ़ें: भीलवाड़ा में मतगणना की तैयारी पूरी, कलेक्टर बोले - किसी भी सूरत में न हो आचार संहिता का उल्लंघन

प्रत्याशी, अभिकर्ता व पर्यवेक्षक की उपस्थिति में खुलेगा स्ट्रांग रूम: मतगणना के दौरान सुरक्षा एवं पारदर्शिता को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप व्यवस्थाएं की जा रही हैं. आयोग के निर्देशानुसार सभी प्रत्याशियों व चुनाव अभिकर्ताओं को मतगणना दिवस, समय व स्ट्रांग रूम खोलने की लिखित सूचना दी गई है. रिटर्निंग अधिकारी कोषाधिकारी से चाबी प्राप्त सुबह 7 बजे पर्यवेक्षक, प्रत्याशी व अभिकर्ताओं की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोलेंगे. इस दौरान संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी.

पढ़ें: मतगणना स्थल में प्रवेश और पार्किंग की गाइडलाइन जारी, प्रत्याशियों-मतदान कर्मियों और अधिकारियों के लिए ये रहेंगी व्यवस्थाएं

8 बजे बाद प्राप्त डाक मत पत्र नहीं होंगे गिनती में शामिल: मतगणना के दौरान सर्वप्रथम डाक मत पत्रों की गिनती की जानी है. इसके लिए डाक मत पत्र प्रकोष्ठ प्रभारी डाक मत पत्र एवं उनसे संबंधित रिकॉर्ड 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से पूर्व मतगणना स्थल पर रिटर्निंग अधिकारी की टेबल पर पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे. 8 बजे बाद प्राप्त होने वाले डाक मत पत्रों को गिनती में शामिल नहीं करते हुए पृथक रखा जाएगा. गणना से पूर्व ईटीपीबीएस स्केनिंग प्रणाली से डाक मत पत्रों की वैधता परखी जाएगी.

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए हुई होम वोटिंग के दौरान डाले गए मतपत्रों को भी 2 दिसम्बर को अपराह्न 3 बजे तक सभी रिटर्निंग अधिकारी समुचित सुरक्षा व्यवस्था के साथ जिला मुख्यालय लाकर कोषालय लाएंगे. यहां विधानसभावार पीबी वाले ट्रंक में मिलाकर रिकार्ड अपडेट कर उसी दिन पुलिस जाब्ते के साथ मतगणना स्थल पर बने पीबी स्ट्रांग रूम में जमाकर कमरे को सील किया जाएगा. 3 दिसम्बर को सुबह 7 बजे निर्धारित प्रोटोकॉल की पालना करते हुए इस स्ट्रांग रूम को खोलकर विधानसभा वार गणना के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे.

उदयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना कल मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय आर्ट्स कॉलेज परिसर में सुबह 8 बजे शुरु होगी. उदयपुर की आठों विधानसभा की मतगणना यहां की जाएगी. जिसमें सबसे पहले उदयपुर विधानसभा के वोटों की गिनती होगी और सबसे अंत में सलूंबर विधानसभा की गणना की जाएगी. मतगणना को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सारी तैयारियां कर ली गई हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आर्ट्स कॉलेज परिसर में मतगणना को लेकर विधानसभा वार पृथक-पृथक व्यवस्थाएं की गई हैं. गणना कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों एवं निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप व्यवस्थाएं की जा रही हैं. मतगणना के दौरान गणना स्टाफ के अतिरिक्त प्रत्याशी, उनके चुनाव अभिकर्ता एवं गणन अभिकर्ता उपस्थित रहेंगे. उन्हें विशेष प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं. प्रत्याशियों के गणन अभिकर्ता की संख्या गणना कक्ष में स्थापित टेबल के अनुपात में रहेगी.

पढ़ें: मतगणना से पहले बाड़ेबंदी के लिए जोड़-तोड़ की कवायद, प्रमुख राजनीतिक दल बागी-निर्दलीय और छोटे दलों के संपर्क में

प्रत्येक टेबल पर एक प्रत्याशी का एक अभिकर्ता रहेगा. इन अभिकर्ताओं को गणना प्रारंभ होने से पूर्व अपनी आवंटित टेबल पर स्थान लेना होगा. पूरी मतगणना प्रक्रिया संपन्न होने से पूर्व वे मतगणना केंद्र से बाहर नहीं जा सकेंगे और न ही स्वयं को आवंटित टेबल के अतिरिक्त अन्य टेबल पर भ्रमण कर सकेंगे. यह व्यवस्था गणना कार्य में जुटे कार्मिकों पर भी लागू रहेगी. अनुशासन बिगड़ने की स्थिति में रिटर्निंग अधिकारी किसी भी व्यक्ति को गणना कक्ष से बाहर निकलवाने के लिए अधिकृत हैं.

पढ़ें: भीलवाड़ा में मतगणना की तैयारी पूरी, कलेक्टर बोले - किसी भी सूरत में न हो आचार संहिता का उल्लंघन

प्रत्याशी, अभिकर्ता व पर्यवेक्षक की उपस्थिति में खुलेगा स्ट्रांग रूम: मतगणना के दौरान सुरक्षा एवं पारदर्शिता को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप व्यवस्थाएं की जा रही हैं. आयोग के निर्देशानुसार सभी प्रत्याशियों व चुनाव अभिकर्ताओं को मतगणना दिवस, समय व स्ट्रांग रूम खोलने की लिखित सूचना दी गई है. रिटर्निंग अधिकारी कोषाधिकारी से चाबी प्राप्त सुबह 7 बजे पर्यवेक्षक, प्रत्याशी व अभिकर्ताओं की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोलेंगे. इस दौरान संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी.

पढ़ें: मतगणना स्थल में प्रवेश और पार्किंग की गाइडलाइन जारी, प्रत्याशियों-मतदान कर्मियों और अधिकारियों के लिए ये रहेंगी व्यवस्थाएं

8 बजे बाद प्राप्त डाक मत पत्र नहीं होंगे गिनती में शामिल: मतगणना के दौरान सर्वप्रथम डाक मत पत्रों की गिनती की जानी है. इसके लिए डाक मत पत्र प्रकोष्ठ प्रभारी डाक मत पत्र एवं उनसे संबंधित रिकॉर्ड 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से पूर्व मतगणना स्थल पर रिटर्निंग अधिकारी की टेबल पर पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे. 8 बजे बाद प्राप्त होने वाले डाक मत पत्रों को गिनती में शामिल नहीं करते हुए पृथक रखा जाएगा. गणना से पूर्व ईटीपीबीएस स्केनिंग प्रणाली से डाक मत पत्रों की वैधता परखी जाएगी.

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए हुई होम वोटिंग के दौरान डाले गए मतपत्रों को भी 2 दिसम्बर को अपराह्न 3 बजे तक सभी रिटर्निंग अधिकारी समुचित सुरक्षा व्यवस्था के साथ जिला मुख्यालय लाकर कोषालय लाएंगे. यहां विधानसभावार पीबी वाले ट्रंक में मिलाकर रिकार्ड अपडेट कर उसी दिन पुलिस जाब्ते के साथ मतगणना स्थल पर बने पीबी स्ट्रांग रूम में जमाकर कमरे को सील किया जाएगा. 3 दिसम्बर को सुबह 7 बजे निर्धारित प्रोटोकॉल की पालना करते हुए इस स्ट्रांग रूम को खोलकर विधानसभा वार गणना के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.