उदयपुर. नगर निगम की लंबे समय बाद आयोजित हुई साधारण सभा की बैठक एक बार फिर विवादों से घिर गई. शुक्रवार को नगर निगम में हुई इस बैठक में बीजेपी बोर्ड को मीडिया का बहिष्कार करना भारी पड़ गया. मीडिया के बहिष्कार की बात सुन कांग्रेसी पार्षदों ने भी साधारण सभा की बैठक का बहिष्कार कर भाजपा पर तानाशाही का आरोप लगा दिया.
उदयपुर नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोकझोंक देखने को मिली. बैठक में निगम प्रशासन ने मीडिया का बहिष्कार करने की बात कही. जिसको लेकर कांग्रेसी पार्षदों ने विरोध शुरू कर दिया. कांग्रेसी नेताओं का कहा कि, सत्ता पक्ष जनता के मुद्दों को जनता से दूर रखना चाहता है और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को दरकिनार कर रहा है. जो हमें बिलकुल बर्दाश्त नहीं होगा.
कांग्रेसी पार्षद हितांशी शर्मा ने कहा कि, कांग्रेस के सभी पार्षदों ने एकजुट होकर निगम की बोर्ड बैठक का बहिष्कार किया है. क्योंकि भाजपा के बोर्ड ने मीडिया के साथ बदसलूकी की है. हम जनता की आवाज को आगे तक पहुंचाने वाले लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ेंः कोरोना काल में उदयपुर नगर निगम साधारण सभा की बैठक, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी रहे मौजूद
बता दें कि, 6 महीने बाद आज उदयपुर नगर निगम की साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में कुल 8 प्रस्तावों पर चर्चा हुई. जिनमें से सभी प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित कर लिए गए. हालांकि कांग्रेसी पार्षदों का विरोध एक बार फिर बैठक में चर्चा का विषय रहा.