उदयपुर. सीएम अशोक गहलोत एक बार फिर मेवाड़-वागड़ दौरे पर रहे. मेवाड़ दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने उदयपुर में संभाग स्तरीय किसान महोत्सव का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी इतने चालाक हैं कि वे किसानों को सालाना सिर्फ 3 किस्तों में 6 हजार की आर्थिक मदद देते हैं. जबकि मैं (प्रदेश की कांग्रेस सरकार) 2000 यूनिट बिजली मुफ्त दे रहा हूं. इसका मतलब 1800 रुपए प्रतिमाह और इस हिसाब से सालाना 21600 रुपए की आर्थिक मदद हुई. फिर भी मोदीजी मार्केटिंग में माहिर हैं.
गहलोत ने सवाल किया कि पीएम मोदी ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए क्या किया? जब मैं मुख्यमंत्री बना था, तब मोदीजी गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे. तब मोदीजी बोलते थे कि यूपीए सरकार किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून बनाए. अब मैं मोदीजी से पूछना चाहता हूं कि आपको 9 साल बतौर प्रधानमंत्री बीत चुके हैं. आपने न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून क्यों नहीं बनाया?
पढ़ेंः मंच से बोले सीएम गहलोत- जनता ही हमारी माई बाप, जो मांगा हमने दिया और जितना मांगोगे उतना देंगे
उदयपुर के नए कृषि उपज मंडी में चल रहे दो दिवसीय संभाग स्तरीय किसान महोत्सव में शामिल होने के लिए आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने भाषण में एक बार फिर वर्ष 2030 में राजस्थान को नंबर वन बनाना अपना सपना बताया. गहलोत ने कहा कि जनता माई-बाप होती है. उदयपुर के किसानों को लेकर गहलोत ने कहा कि आपका उत्साह देख कर लग रहा है कि आप सब खुश हैं. गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने चुनाव के लिए धन एकत्रित कर लिया है क्योंकि इनका लोकतंत्र में विश्वास नहीं है. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सीमित संसाधनों के साथ चुनाव लड़ेगी.
पढ़ेंः आरएसएस और भाजपा करवाती है दंगे, राजस्थान में हिंदुत्व के एजेंडे को हम नहीं पनपने देंगे : अशोक गहलोत
कृषि में अग्रणी राजस्थानः गहलोत ने कहा कि राज्य में पहली बार किसानों के लिए अलग से कृषि बजट पेश करने की शुरूआत की गई है. कृषक कल्याण कोष की राशि बढ़ाकर 7500 करोड़ रुपए कर दी गई है. राज्य में 42 हजार करोड़ रुपए की राशि से किसानों को अलग-अलग योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों को प्रतिमाह 2000 यूनिट बिजली निःशुल्क उपलब्ध करवायी जा रही है. राजस्थान में नई कृषि उपज मण्डियां बनाई जा रही हैं. इससे किसानों को अपनी उपज की बेहतर कीमत मिल रही है.
पढ़ेंः सीएम अशोक गहलोत का कल मेवाड़ दौरा, 9 करोड़ का 'युवराज' होगा आकर्षण का केंद्र
मुख्यमंत्री ने की तीन महत्वपूर्ण घोषणाएंः गहलोत ने उदयपुर जिले को तीन सौगातें प्रदान कीं. मुख्यमंत्री ने बलीचा में 100 बीघा जमीन पर 50 करोड़ की लागत से फल-सब्जी मण्डी बनवाने की घोषणा की. इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने गौण मण्डी बलीचा को स्वतंत्र मण्डी घोषित करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने उदयपुर में औषधियों पादपों के अनुसंधान, आम, सीताफल, वनोपज एवं उत्पादन की आधुनिकतम तकनीक विकसित किए जाने की दृष्टि से 3 सेंटर फॉर एक्सीलेंस स्थापित करने की घोषणा की है. इसके तहत कोटड़ा में सीताफल के लिए, झाड़ोल-फलासिया में वन उपज व औषधीय पादपों के लिए वनोपज व आयुर्वेद औषधियां तथा लसाड़िया में आम के लिए यह केन्द्र खोले जाएंगे.