ETV Bharat / state

सीएम गहलोत ने उदयपुर में किया रोड शो, पीएम मोदी और अमित शाह पर साधा निशाना - पीएम मोदी और अमित शाह पर साधा निशाना

Rajasthan Assembly Election 2023, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को उदयपुर शहर में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 17, 2023, 11:22 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

उदयपुर. राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में अब चुनाव प्रचार चरम पर है. इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ के समर्थन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर शहर में रोड शो किया. उसके बाद शहर के परशुराम चौराहे पर जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र किया और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा ''कन्हैयाललाल हत्याकांड में किसके लोग शामिल थे, ये सभी जानते हैं. किसी को बताने की जरूरत नहीं है.'' वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा ''ये लोग राजस्थान का माहौल खराब कर रहे हैं और वोट पाने के लिए लगातार झूठ बोल रहे हैं.''

राजस्थान के विकास में कोई कमी नहीं रखी : सीएम गहलोत ने आगे कहा ''मैंने राजस्थान के विकास और लोगों की सेवा में कोई कमी नहीं रखी है. कोरोना में बहुत काम किया और हमारा भीलवाड़ा मॉडल देश के लिए आदर्श साबित हुआ. आज राजस्थान में सबके लिए बीमा है और स्वास्थ्य के अधिकार का हमने कानून बनाया है. शहरों में नरेगा की तरह रोजगार की योजना शुरू की. वहीं, महिलाओं को फ्री मोबाइल दिए, बुजुर्गों को पेंशन दे रहे हैं. आज दूध उत्पादन में राजस्थान अव्वल है.''

इसे भी पढ़ें - प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- ये सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए चल रही है

जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया : मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा- ''आपके आशीर्वाद से मुझे तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला था. पिछले 5 साल में मैंने राजस्थान के विकास में कोई कमी नहीं रखी. वहीं, कोरोना के दौरान भी मैंने महामारी की चिंता करने की बजाए लोगों की रक्षा की. मैंने खुद के स्वास्थ्य की भी फिक्र नहीं की. यही वजह है कि हमारे काम को देश ने सराहा और भीलवाड़ा मॉडल बना".

हमने चिरंजीवी बीमा योजना दी : सीएम ने कहा ''आज हमारी योजनाओं को दूसरे राज्यों में भी लागू किया जा रहा है. हमने चिरंजीवी बीमा जैसी योजना लागू की जो गरीब और अमीर सब के लिए है.'' मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा- ''हम 40 लाख मोबाइल फोन बांट चुके हैं. सरकार बनने के बाद एक करोड़ महिलाओं को मोबाइल दिए जाएंगे. इसके साथ ही बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवाओं को आगे पेंशन बढ़ाकर दिया जाएगा.'' साथ ही उन्होंने सात गारंटियों का जिक्र किया और कहा- ''विपक्ष के लोग आते हैं और झूठे आरोप लगाकर चले जाते हैं, लेकिन हम इसकी भी फिक्र नहीं करते हैं, क्योंकि हम विकास पर भरोसा करते हैं.''

इसे भी पढ़ें - अजमेर में गरजे अमित शाह, कहा- देश की आजादी के बाद से कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे को अटकाती रही

कन्हैयालाल हत्याकांड पर बोले सीएम : सीएम ने कहा- ''आज चुनावी लाभ हासिल करने के लिए भाजपा वाले कन्हैयालाल का नाम ले रहे हैं, लेकिन सभी जानते हैं कि कन्हैयालाल की हत्या करने वाले किसके कार्यकर्ता थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह लगातार राजस्थान में चुनावी सभाएं कर रहे हैं और यहां का माहौल खराब कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

उदयपुर. राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में अब चुनाव प्रचार चरम पर है. इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ के समर्थन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर शहर में रोड शो किया. उसके बाद शहर के परशुराम चौराहे पर जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र किया और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा ''कन्हैयाललाल हत्याकांड में किसके लोग शामिल थे, ये सभी जानते हैं. किसी को बताने की जरूरत नहीं है.'' वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा ''ये लोग राजस्थान का माहौल खराब कर रहे हैं और वोट पाने के लिए लगातार झूठ बोल रहे हैं.''

राजस्थान के विकास में कोई कमी नहीं रखी : सीएम गहलोत ने आगे कहा ''मैंने राजस्थान के विकास और लोगों की सेवा में कोई कमी नहीं रखी है. कोरोना में बहुत काम किया और हमारा भीलवाड़ा मॉडल देश के लिए आदर्श साबित हुआ. आज राजस्थान में सबके लिए बीमा है और स्वास्थ्य के अधिकार का हमने कानून बनाया है. शहरों में नरेगा की तरह रोजगार की योजना शुरू की. वहीं, महिलाओं को फ्री मोबाइल दिए, बुजुर्गों को पेंशन दे रहे हैं. आज दूध उत्पादन में राजस्थान अव्वल है.''

इसे भी पढ़ें - प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- ये सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए चल रही है

जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया : मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा- ''आपके आशीर्वाद से मुझे तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला था. पिछले 5 साल में मैंने राजस्थान के विकास में कोई कमी नहीं रखी. वहीं, कोरोना के दौरान भी मैंने महामारी की चिंता करने की बजाए लोगों की रक्षा की. मैंने खुद के स्वास्थ्य की भी फिक्र नहीं की. यही वजह है कि हमारे काम को देश ने सराहा और भीलवाड़ा मॉडल बना".

हमने चिरंजीवी बीमा योजना दी : सीएम ने कहा ''आज हमारी योजनाओं को दूसरे राज्यों में भी लागू किया जा रहा है. हमने चिरंजीवी बीमा जैसी योजना लागू की जो गरीब और अमीर सब के लिए है.'' मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा- ''हम 40 लाख मोबाइल फोन बांट चुके हैं. सरकार बनने के बाद एक करोड़ महिलाओं को मोबाइल दिए जाएंगे. इसके साथ ही बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवाओं को आगे पेंशन बढ़ाकर दिया जाएगा.'' साथ ही उन्होंने सात गारंटियों का जिक्र किया और कहा- ''विपक्ष के लोग आते हैं और झूठे आरोप लगाकर चले जाते हैं, लेकिन हम इसकी भी फिक्र नहीं करते हैं, क्योंकि हम विकास पर भरोसा करते हैं.''

इसे भी पढ़ें - अजमेर में गरजे अमित शाह, कहा- देश की आजादी के बाद से कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे को अटकाती रही

कन्हैयालाल हत्याकांड पर बोले सीएम : सीएम ने कहा- ''आज चुनावी लाभ हासिल करने के लिए भाजपा वाले कन्हैयालाल का नाम ले रहे हैं, लेकिन सभी जानते हैं कि कन्हैयालाल की हत्या करने वाले किसके कार्यकर्ता थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह लगातार राजस्थान में चुनावी सभाएं कर रहे हैं और यहां का माहौल खराब कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.