उदयपुर. कांग्रेस पार्टी का मैनिफेस्टो भले ही अब तक जारी नहीं हुआ हो लेकिन सीएम अशोक गहलोत ने इसके संकेत दे दिए हैं. उन्होंने कहा है कि पार्टी अपने चुनावी घोषणा पत्र में हर वर्ग का ध्यान रखेगी. वहीं उन्होंने कहा है कि युवाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
उदयपुर में राहुल गांधी से पहले कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो की अहम जानकारी जग जाहिर कर दी आई आपको भी सुनाते हैं आखिर राजस्थान की वह कौन सी योजना है जो अब राजस्थान के बाद कांग्रेस पार्टी देश में लागू करना चाहती है.
उदयपुर की गोगुंदा सभा के दौरान कांग्रेस पार्टी के मैनिफेस्टो को लेक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़े संकेत दिए हैं. हालांकि पार्टी ने अभी तक अपने चुनावी घोषणा पत्र को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. वहीं उदयपुर पहुंचे सीएम गहलोत ने कहा है कि अब केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर छोटे उद्योग लगाने पर 3 साल तक सरकार को किसी तरह का कोई कर देने की जरूरत नहीं होगी. यह काम राजस्थान में की तर्ज पर किया जाएगा.साथ की कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं के लिए इस अनोखी योजना को कल घोषणा पत्र में जारी किया जाएगा.
दरअसल कांग्रेस इस बार लोकसभा चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. राजस्थान सहित पूरे देश बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है. जिसके चलते गहलोत ने युवाओं को लुभाने के लिए कांग्रेस के मेनिफेस्टो में रोजगार को प्रमुखता से शामिल किए जाने के संकेत दिए हैं.