उदयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को मेवाड़ के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान उनके साथ राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी साथ रहेंगे. सीएम उदयपुर के गांधी ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर के दौरे के बाद मेवाड़ के दौरे पर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच सियासी संदेश देंगे.
यह रहेगा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम : मुख्यमंत्री गहलोत 29 मार्च की दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर विशेष विमान से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वह 3 बजे गांधी ग्राउंड आएंगे. सीएम यहां आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उसके बाद आज ही शाम 6:15 बजे डबोक एयरपोर्ट से विशेष विमान से जयपुर के लिए रवाना होंगे.
पढ़ें : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आएंगे बीकानेर, रंधावा और डोटासरा भी होंगे साथ
उदयपुर संभाग के कार्यकर्ता और पदाधिकारी होंगे शामिल : गांधी ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में उदयपुर संभाग के कार्यकर्ता पदाधिकारी वर्तमान विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री और पार्टी से जुड़े हुए तमाम पदाधिकारी शिरकत करेंगे. इस दौरान कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री आगामी चुनाव को लेकर इन्हें तैयारियों का मंत्र देंगे. इस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बड़ी संख्या में लोगों के इस कार्यक्रम में आने का अनुमान लगाया जा रहा है. कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस प्रभारी और प्रदेशाध्यक्ष संबोधित करेंगे.
पढ़ें : गहलोत बोले- षड्यंत्र कर खत्म की गई राहुल गांधी की सदस्यता, केंद्र के मंत्रियों को बताया नकारा
मेवाड़ से निकलता है सत्ता का रास्ता !: हाल ही में भाजपा ने मेवाड़ से आने वाले चित्तौड़ से सांसद सीपी जोशी को अपना प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. उदयपुर संभाग में 28 विधानसभा सीट जबकि 5 लोकसभा सीटें हैं. हालांकि, कांग्रेस पार्टी पिछले चुनाव में मेवाड़ में बेहतरीन प्रदर्शन कर पाने में सफल नहीं हो पाई थी. खासकर उदयपुर विधानसभा सीट की बात करें तो यहां से लंबे समय तक कांग्रेस जीत पाने में असफल रही है. वर्तमान में गुलाब चंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाए जाने के बाद उदयपुर शहर विधानसभा सीट खाली है. इस बार कांग्रेस पार्टी इस सीट को जीतने की कोशिश कर रही है.