उदयपुर. शहर में एक युवक के अपनी गर्लफ्रेंड के घर जाकर आत्महत्या करने के मामले में उसके परिजनों ने गर्लफ्रेंड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. शुक्रवार को एमबी अस्पताल में युवक के शव का पोस्टमार्टम किया गया और शव परिजनों को सुपुर्द किया गया.
गर्लफ्रेंड के खिलाफ मामला दर्जः मृतक भरत मिश्रा के भाई चंद्रशेखर मिश्रा ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी भाभी कौशल्या ने फोन पर बताया कि उसके भाई भरत मिश्रा ने प्रेमिका के घर जाकर आत्महत्या कर ली है. बाद में जब वह भाई की गर्लफ्रेंड के घर पहुंचा, तो भरत मिश्रा का शव जमीन पर पड़ा था. परिजनों ने आरोप लगाया है फिलहाल इस मामले को लेकर गोवर्धन विलास थाना अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं मृतक का उदयपुर के एमबी अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया है.
प्रेमिका के घर जाकर की थी आत्महत्याः दरअसल गुरुवार को भरत मिश्रा नाम के एक युवक ने अपने प्रेमिका के घर जाकर आत्महत्या कर ली थी. इसमें मृतक ने अपनी प्रेमिका और पत्नी पर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक सुसाइड नोट पर डाला था. जिसमें मृतक ने अपनी पत्नी पर भी गंभीर आरोप लगाए थे. मामला गोवर्धन विलास थाना इलाके का है. युवक ने सुसाइड से पहले सोशल मीडिया पर लंबा सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा था. गर्लफ्रेंड के कमरे में भरत मिश्रा का शव पड़ा मिला. जानकारी के अनुसार मृतक पेशे से एडवोकेट और पत्रकार था.
मरने से पहले लिखा सुसाइड नोटः युवक ने मौत को गले लगाने से पहले सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा सुसाइड नोट लिखा था. इसमें उसने प्रेमिका और पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए थे. साथ ही युवक ने गर्लफ्रेंड, बेटे और मां का फोटो शेयर किया था. नोट में युवक ने पत्नी पर मित्रों से झगड़ा करने और बदनामी करने का आरोप लगाया था.