उदयपुर. राजस्थान में अब चुनावी सरगर्मियां धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. पीएम नरेंद्र मोदी 10 मई को राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को लेकर भाजपा अब तैयारियों में जुटी हुई है. प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार मोदी राजसमंद के नाथद्वारा आएंगे. जहां पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का मोर्चा खुद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, राजसमंद सांसद दिया कुमारी और कई विधायकों ने संभाल रखा है.
श्रीनाथजी के दरबार में लगाएंगे मोदी हाजिरी : पीएम मोदी के कार्यक्रम को भव्य कैसे बनाया जाए इसको लेकर राजसमंद जिला भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया था. पीएम के नाथद्वारा कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी का राजस्थान की धरा पर आने का कार्यक्रम बन रहा है. पीएम मोदी जब 10 मई को नाथद्वारा पहुंचेंगे तो सर्वप्रथम वह श्रीनाथजी भगवान के दर्शन करेंगे. इसके बाद नाथद्वारा के दामोदरलाल स्टेडियम में जनता को रेलवे, हाईवे, मेडिकल और कई विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करते हुए सौगात देंगे.
जोशी ने बताया कि नाथद्वारा के बाद पीएम मोदी आबूरोड के लिए रवाना होंगे जहां पर पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है. वहीं, इसके बाद आबूरोड में ब्रह्माकुमारी संस्थान में जाने का भी कार्यक्रम है.
मावली-ब्रॉडगेज लाइन का होगा उद्घाटन : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि राजस्थान की जनता और इस क्षेत्र के कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं. आजादी के इतने वर्षों बाद यहां पर रेलवे लाइन को गति मिलने का काम शुरू होगा.क्योंकि कई वर्षों से यहां की जनता का सपना था.कि मावली से मारवाड़ ब्रॉड गेज रेल लाइन का निर्माण हो जो अब पीएम मोदी के हाथों होगा.
सांसद दीया कुमारी ने लिया तैयारियों का जायजा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10 मई को प्रस्तावित यात्रा और सभा को लेकर सांसद दिया कुमारी ने पार्टी पदाधिकारियों और प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ सभा स्थल सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया. 10 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजसमंद लोकसभा क्षेत्र की नाथद्वारा विधानसभा में लालबाग स्थित दामोदर स्टेडियम में होने वाली सभा की तैयारियों को लेकर सभी स्थानों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान सभा स्थल, पांडाल हेलीपेड, पार्किंग, यातायात सहित अन्य विषयों पर प्रशासनिक अधिकारियों से विचार विमर्श किया. इस दौरान कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, भाजपा जिला अध्यक्ष मानसिंह बारहठ, महेश प्रताप सिंह चौहान, प्रदीप काबरा, भाजपा नेता कर्णवीर सिंह राठौड़, सीपी धींग, जनप्रतिनिधि सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.