उदयपुर. प्रदेश में जारी सियासत के बीच भाजपा अब राज्य की गहलोत सरकार को घेरने के लिए आमादा नजर आ रही है. भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ जन आक्रोश यात्रा (BJP Jan Aakrosh Rally in Rajasthan) निकालने की तैयारी कर रही है. इस यात्रा को लेकर उदयपुर में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सोमवार को ईटीवी भारत से मुखातिब हुए और सीएम गहलोत पर जमकर जुबारी हमला बोला.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कटारिया ने कहा कि आगामी दिनों में राज्य सरकार के गिरने की भविष्यवाणी की (Gulab Chand Kataria Targets CM Gehlot) है. कटारिया ने सिलसिलेवार तरीके से पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की तारीफों के पुल बांधे. वहीं, उन्होंने कहा कि इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने चुनाव लड़ा तो राजस्थान में 12 सीटें ही रह जाएंगी.
4 सालों में सरकार ने नहीं दिया कोई ध्यान : कटारिया ने कहा कि बीते 4 सालों में राजस्थान में अपराध (Four Years of Gehlot Govt) का ग्राफ तेज गति से बढ़ा है. हर विधानसभा में एमएलए अपने आपको सीएम समझ कर काम कर रहे हैं. ऐसे में जनता कांग्रेस से ठगी हुई महसूस कर रही है. कटारिया ने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार का राजस्थान में यह राज जंगलराज की तरह है. इसके साथ ही राजस्थान में भ्रष्टाचार लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कटारिया ने कहा कि राज्य सरकार में प्रशासन की जगह कुशासन नजर आ रहा है.
सचिन पायलट को गद्दार कहने पर भड़के कटारिया : पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अपने ही पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (CM Gehlot Remark on Pilot) को गद्दार कहने पर कटारिया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गद्दार कहना ठीक नहीं है. क्योंकि अगर सचिन पायलट को गद्दार कहते हैं तो उनसे अलग हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह के शब्दों का प्रयोग करना उस व्यक्ति के लिए जिसने पार्टी का अध्यक्ष रहते हुए सरकार बनाई हो, यह सही नहीं है. कटारिया ने कहा कि अगर सचिन पायलट इस गद्दार हैं तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पार्टी से अलग हो जाना चाहिए.
इस दौरान कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उनके पार्टी हाईकमान ने कोई निर्देश दिया होगा. लेकिन जिस तरह का (Gulab Chand Kataria on Next Elections) उन्होंने बयान दिया है, पार्टी उसे अनुशासनहीनता में लेते हुए सजा जरूर देगी. जिस तरह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भाजपा पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रहे हैं, अगर उनके पास सबूत है तो उन्हें हमारे खिलाफ मामला दर्ज करवाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री गहलोत अपने ही मंत्री महेश जोशी से एफआईआर दर्ज करवा चुके हैं. उस मामले का कोई अता-पता नहीं है.
सरकार 5 साल पूरा करेगी ऐसा मुझे नहीं लगता : इस दौरान कटारिया ने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार 5 साल पूरा करेगी, ऐसा मुझे लगता नहीं है. क्योंकि जिस तरह से सरकार की स्थिति नजर आ रही है, विधायकों के इस्तीफे विधानसभा स्पीकर के पास रखे हुए हैं. ऐसे में स्पीकर भी उन स्थितियों को लेकर कोई राय बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरात का दौरा कर रहे हैं, जहां मीडिया से मिलकर वापस लौट आते हैं. गुजरात में सिर्फ बयानबाजी करके मुख्यमंत्री बिना फील्ड में गए ही वापस राजस्थान आ जाते हैं. कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरात में बीजेपी मुक्त गुजरात बना रहे हैं. लेकिन गुजरात में स्थिति क्या है, यह तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मन भी जानता है.