उदयपुर. जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाइवे पर लोहारचा के समीप एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई और चट्टान से टकरा गई. इस हादसे में एक सेना के जवान पुष्पराज सिंह की मौके पर ही मौत हो (Army Jawan died in road accident in Udaipur) गई. अहमदाबाद का रहने वाला जवान छुट्टियों में उदयपुर घूमने आया हुआ था.
सूचना पर बेकरिया पुलिस का जाब्ता, 108 एंबुलेंस व हाइवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंचे और जवान के शव को बेकरिया हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया. उसके बाद पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिस पर अहमदाबाद से परिजनों के बेकरिया पहुंचने पर गमगीन माहौल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: सड़क दुर्घटना में घायल सेना के जवान की उपचार के दौरान मौत, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
बेकरिया थानाधिकारी मुकेश कुमार जाट ने बताया कि दिल्ली के आर्मी विंग में तैनात गुजरात के अहमदाबाद निवासी पुष्पराज सिंह (उम्र 24 वर्ष) पिता रामपाल सिंह बाघेला छुट्टियों पर घर आया हुआ था. इस दौरान वह अमदाबाद से उदयपुर के लिए कार लेकर घूमने आ रहा था. तभी पिंडवाड़ा से उदयपुर की तरफ आते समय लोहारचा व क्यारी के बीच कार अनियंत्रित होकर पलट गई और कार चट्टान से जाकर टकरा गई. जिससे मृतक पुष्पराज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.