उदयपुर. राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट अपने अल्प प्रवास पर मंगलवार को उदयपुर पहुंचे. जहां उन्होंने नगर निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद इसे कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत करार दिया है.
साथ ही पायलट ने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस के शासन पर विश्वास जताया और हमें नगर निकाय चुनाव में जीत दिलाई है. इस दौरान पायलट ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के झूठे प्रचार में नहीं आई और उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर विश्वास जताया है. ऐसे में हम प्रदेश की जनता के लिए हर संभव कार्य करेंगे.
वहीं, सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश में 49 नगर निकाय में से 22 में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत मैं है. जिससे यह साफ होता है कि प्रदेश की जनता कड़ी से कड़ी जोड़कर विकास की राह मजबूत करना चाहती है. पायलट ने कहा कि हमारे शासन को देख ही प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पार्टी को इतना बड़ा बहुमत दिया है.
इस दौरान डिप्टी सीएम बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोगों ने जनता को भ्रमित करने का काम किया. बावजूद इसके जनता उनके दुष्प्रचार में नहीं आई बल्कि शहरी क्षेत्रों में जो मूल रूप से भाजपा का वोट बैंक है वहां भी कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की है. इससे यह साफ है कि प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को पसंद करती है और भाजपा के कुशासन से परेशान हो गई है.
लाथ ही पायलट ने कहा कि प्रदेश की जनता ने कड़ी से कड़ी जोड़ने का काम किया है बीजेपी जनता को बरगलाने के लिए कई भावनात्मक मुद्दों पर चुनाव लड़ रही थी. लेकिन जनता ने कांग्रेस पार्टी के विकास को देखते हुए इस बार हमें वोट दिया है और हम जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का काम करेंगे.