उदयपुर. उदयपुर लोकसभा सीट पर नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि यानि शुक्रवार को किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया. ऐसे में आने वाले लोकसभा चुनाव में उदयपुर लोकसभा सीट पर 9 प्रत्याशी चुनावी रण में नजर आएंगे. बता दें कि आजादी के बाद पहली बार ऐसा होगा कि उदयपुर में किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया.
लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. ऐसे में राजस्थान में होने वाले पहले चरण का मतदान 29 अप्रैल को होना है. वहीं प्रत्याशियों के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि (12 अप्रैल) थी. जहां उदयपुर लोकसभा सीट पर 9 प्रत्याशियों में से किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया. ऐसे में इस चुनाव में 9 प्रत्याशी एक दूसरे को टक्कर देते नजर आएंगे.
आपको बता दें कि बीजेपी से अर्जुन लाल मीणा, कांग्रेस से रघुवीर मीणा, बीटीपी से बीरदीलाल छानवाल, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से घनश्याम तावड़, बहुजन समाज पार्टी के केसू लाल मीणा, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया रेड स्टार के कीका मीणा, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रभुलाल मीणा, सत्य बहुमत पार्टी के शंकरलाल, अंबेडकर पार्टी ऑफ इंडिया के हरजीलाल मीणा चुनावी रण में है.
कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि उदयपुर लोकसभा सीट पर इस बार जनता की सेवा करने के उद्देश्य से 9 प्रत्याशी चुनावी रण में है ऐसे में अब देखना होगा किस प्रत्याशी पर उदयपुर लोकसभा की जनता विश्वास बताती है.