उदयपुर. जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत का मामला (6 people of same family died) सामने आया है. जिसमें 4 मासूम सहित पति-पत्नी का शव घर से बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए.
सीआई योगेंद्र व्यास ने बताया कि यह गोगुंदा थाना क्षेत्र के झाड़ोली के गोल नेड़ी गांव की घटना है. उन्होंने बताया कि यहां 6 लोगों की एक साथ मौत होने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल, मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.
पढ़ें- राजसमंद में पुजारी दंपती को जिंदा जलाने की कोशिश, पेट्रोल बम से किया हमला
घटना को लेकर झाड़ोली सरपंच ने बताया कि सोमवार सुबह ग्राम पंचायत आने के बाद घटना का पता चला. ग्रामीणों ने सूचना दी कि गोल नेड़ी गांव में एक ही परिवार के 6 लोगों ने आत्महत्या कर ली है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. उन्होंने बताया कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पड़ोसियों ने जब प्रकाश के घर में सुबह कोई हलचल नहीं देखी तो घर के अंदर जाकर देखा, जहां सभी के शव देखकर सनसनी फैल गई बताया जा रहा है,कि प्रकाश पिछले चार-पांच महीनों से मानसिक रूप से परेशान था.उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में सुसाइड का मामला सामने आया है.प्राथमिक जानकारी में सामने आ रहा है.परिवार के मुखिया ने सभी को मारकर आत्महत्या की हो फिलहाल पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है.मृतकों की पहचान मरने वाले ने प्रकाश पिता सोहन लाल गमेती, उसकी पत्नी दुर्गा पुत्र 5 वार्षिय गणेश,4 पुष्कर, 2 वर्षीय रोशन, 4 माह गंगाराम शामिल हैं.
एसपी विकास शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार प्रकाश गमेती ने पहले अपने बच्चों और पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी और उसके बाद खुद फंदा लगाकर जान दे दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां प्रकाश गमेती और उसके दो बच्चों के शव फंदे से लटके हुए थे. उसकी पत्नी दुर्गा और दो बच्चों के शव जमीन पर पड़े हुए थे. उनकी भी गला घोट कर हत्या की हुई थी. जानकारी में सामने आया कि प्रकाश 3 महीने पहले सूरत से घर आया था. पुलिस प्राथमिक तौर पर सुसाइड केस मान रही है.