ETV Bharat / state

टैक्सी ड्राइवर की हत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ा - Udaipur police solved driver murder case

उदयपुर में हाल ही में टैक्सी ड्राइवर के शव मिलने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ा (4 arrested in taxi driver murder case in Udaipur) है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि आरोपियों की योजना पहले आने वाली गाड़ी के ड्राइवर से मारपीट कर गाड़ी को बेचने की थी.

4 arrested in taxi driver murder case in Udaipur
टैक्सी ड्राइवर की हत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ा
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 4:52 PM IST

उदयपुर. जिले के गोर्वधनविलास थाना क्षेत्र के बारापाल में 20 नवंबर को हत्या के बाद शव मिलने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया (4 arrested in taxi driver murder case in Udaipur) है. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने लूट के इरादे से ड्राइवर की हत्या की थी. उनकी योजना थी पहले लूट की जाए और फिर गाड़ी को बेच दिया जाए. उनकी योजना तो सफल रही, लेकिन पुलिस की गिरफ्त से खुद को बचा नहीं पाए.

इस मामले को लेकर एडिशनल एसपी कुंदन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरोपियों ने लूट की नीयत से टैक्सी ड्राइवर की हत्या की थी. आरोपियों ने प्लानिंग बनाई थी कि रोड पर पहली निकलने वाली गाड़ी को लूटा जाएगा. इसके बाद ड्राइवर के साथ मारपीट कर गाड़ी को बेच दिया जाएगा. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनसे पुलिस कड़ी पूछताछ में लगी है.

पढ़ें: उदयपुर में टैक्सी ड्राइवर की हत्या, नाले में मिला शव

एएसपी कुंदन कुवारिया ने बताया कि 18 और 19 नवंबर को उस रूट के सीसीटीवी चेक किए, तो कार में 4 युवक बैठे नजर आए. मुख्य आरोपी कन्हैयालाल उर्फ कन्नू ने कुलदीप सिंह और एक अन्य युवक के साथ वारदात का प्लान बनाया था. तीनों आरोपी फलासिया से गाड़ी को स्पेशल किराए पर लेकर हाफिज संग कार से रवाना हो गए. नाई के पास पावाबावजी रोड पर आरोपियों ने टॉयलेट का बहाना कर गाड़ी रूकवाई और नीचे उतरे.

पढ़ें: धौलपुर के ट्रक ड्राइवर की जयपुर के गोदाम में मौत

इसी दौरान कार में पीछे बैठे कन्हैयालाल ने हाफिज को तीन गोली मारी. इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए वे टोल नाकों से बचते हुए बारापाल के पास पहुंचे. जहां उन्होंने एक अंडरपास के पास शव को फेंक दिया, ताकि शव तक कई दिनों तक कोई पहुंच नहीं सके. इसके बाद आरोपी उसी कार को गुजरात के भिलोड़ा ले गए. उन्होनें वहां मनीष मीणा की मध्यस्ता से विजय और अनिल को 80 हजार रुपए में कार बेच दी.

उदयपुर. जिले के गोर्वधनविलास थाना क्षेत्र के बारापाल में 20 नवंबर को हत्या के बाद शव मिलने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया (4 arrested in taxi driver murder case in Udaipur) है. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने लूट के इरादे से ड्राइवर की हत्या की थी. उनकी योजना थी पहले लूट की जाए और फिर गाड़ी को बेच दिया जाए. उनकी योजना तो सफल रही, लेकिन पुलिस की गिरफ्त से खुद को बचा नहीं पाए.

इस मामले को लेकर एडिशनल एसपी कुंदन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरोपियों ने लूट की नीयत से टैक्सी ड्राइवर की हत्या की थी. आरोपियों ने प्लानिंग बनाई थी कि रोड पर पहली निकलने वाली गाड़ी को लूटा जाएगा. इसके बाद ड्राइवर के साथ मारपीट कर गाड़ी को बेच दिया जाएगा. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनसे पुलिस कड़ी पूछताछ में लगी है.

पढ़ें: उदयपुर में टैक्सी ड्राइवर की हत्या, नाले में मिला शव

एएसपी कुंदन कुवारिया ने बताया कि 18 और 19 नवंबर को उस रूट के सीसीटीवी चेक किए, तो कार में 4 युवक बैठे नजर आए. मुख्य आरोपी कन्हैयालाल उर्फ कन्नू ने कुलदीप सिंह और एक अन्य युवक के साथ वारदात का प्लान बनाया था. तीनों आरोपी फलासिया से गाड़ी को स्पेशल किराए पर लेकर हाफिज संग कार से रवाना हो गए. नाई के पास पावाबावजी रोड पर आरोपियों ने टॉयलेट का बहाना कर गाड़ी रूकवाई और नीचे उतरे.

पढ़ें: धौलपुर के ट्रक ड्राइवर की जयपुर के गोदाम में मौत

इसी दौरान कार में पीछे बैठे कन्हैयालाल ने हाफिज को तीन गोली मारी. इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए वे टोल नाकों से बचते हुए बारापाल के पास पहुंचे. जहां उन्होंने एक अंडरपास के पास शव को फेंक दिया, ताकि शव तक कई दिनों तक कोई पहुंच नहीं सके. इसके बाद आरोपी उसी कार को गुजरात के भिलोड़ा ले गए. उन्होनें वहां मनीष मीणा की मध्यस्ता से विजय और अनिल को 80 हजार रुपए में कार बेच दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.