उदयपुर. जिले में चोरों और बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद नजर आ रहे हैं. एक बार फिर चोरों ने एक बड़ी लूट को अंजाम दिया. प्रतापनगर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात को चोरों ने सूने सिगरेट गोदाम से 22 लाख रुपए चोरी कर लिए.
मादड़ी क्षेत्र में चोरों ने गोदाम का शटर (theft in Udaipur cigarette warehouse) तोड़ दिया. चोर गोदाम में रखी अलमारी को काटकर 22 लाख रुपए की नगदी चोरी कर ली. साथ ही अन्य सामान की भी डिपो को उठाकर ले गए. जिनकी कीमत भी लाखों बताई जा रही है. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. इस दौरान बदमाशों ने कैमरों की केबल भी काट दी. सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों के पास हथियार भी नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें. शादी से इंकार करने पर किन्नर को चाकू मार फरार हुआ सिरफिरा आशिक
इंडस्ट्रियल एरिया मादड़ी में पेट्रोल पंप के पास जावेद नाम व्यक्ति का गोदाम है. जिसके पास कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटरशिप है. ऐसे में गोदाम के फर्स्ट फ्लोर पर उसका ऑफिस और घर दोनों हैं. बदमाशों ने पहले ऑफिस का ताला तोड़ा. इसके बाद अलमारी को काटकर उसमें रखी लाखों की नकदी पार कर ली. चोर गोदाम में रखे अलग-अलग ब्रांड के सिगरेट के पैकेट भी उठाकर ले गए.
मामले की सूचना मिलने के बाद प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी कार्रवाई में जुट गई. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही आरोपी की पहचान में जुटी है.