उदयपुर. शहर के श्रीनाथजी की हवेली की एक मकान की दीवार ढहने से तीन लोग दीवार के नीचे दब गए. जिन्हें आनन-फानन में बाहर निकाला गया. हालांकि दीवार के नीचे दबने से 2 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
दबे हुए तीनों लोगों को उदयपुर के एमबी अस्पताल ले जाया गया. जहां 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक का इलाज जारी है. हादसे में 1 बच्चे सहित दो लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है. उदयपुर एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के श्रीनाथजी की हवेली में एक मकान के ऊपर की छत ढहने से 3 लोग दब गए. जिनमें एक 6 साल की बच्ची, जबकि एक महिला और एक पुरुष भी इसमें दब गए. हादसे में मासूम सहित दो लोगों की मौत हो गई. फिलहाल ये हादसा किन कारणों से हुआ इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
पढ़ेंः भरतपुर में आंधी से गिरी दीवार, 6 मजदूर दबे, 3 की हालत नाजुक
उदयपुर में बदला मौसम का मिजाज: झीलों की नगरी उदयपुर में भी सोमवार को मौसम के मिजाज में परिवर्तन का दौर देखने को मिला. दोपहर बाद से ही रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ जो कि देर शाम तक जारी रहा. शहरी और ग्रामीण इलाकों में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा. शहर के कई इलाकों में झमाझम बारिश का भी दौड़ दिखाई दिया. वही तापमान में भी गिरावट देखने को मिली. मौसम विभाग के अधिकारी हेमंत का कहना है कि अगले दो से 3 दिन तक इसी तरह का मौसम बना रह सकता है.