टोंक. मालपुरा उपखंड के तहत आने वाले लांबा हरीसिंह गांव निवासी कैलाश की मौत हो गई. उसकी मौत से उसके परिवार के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है. रोडवेज बस की टक्कर से घायल हुए कैलाश को जयपुर इलाज के लिए रेफर किया गया था. लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. कोरोना जांच में उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
बता दें, मृतक कैलाश के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है. उसके तीन बच्चों के पालन-पोषण का जिम्मा अब उसकी पत्नी पर आ गया है. फिलहाल, लोगों ने प्रशासन से सहायता राशि दिलवाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: अलवर: सड़क हादसे में पूर्व सरंपच और BSP प्रत्याशी की मौत
गौरतलब है, 17 अप्रैल को दोपहर के समय बस स्टैंड पर लापरवाही पूर्वक चलाते हुए चालक ने कैलाश की बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर के दौरान कैलाश गंभीर रूप से घायल हो गया था. फिलहाल, उसे एंबुलेंस की मदद से मालपुरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से स्थिति गंभीर देखते हुए उसे जयपुर रेफर किया गया. मृतक कैलाश की उम्र करीब 25 साल थी. फिलहाल, उसके परिवार के सामने अब रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.