टोंक. जिले में एक ट्रैक्टर ने बाइक को अपनी चपेट में लिया जिससे स्कूल जाते एक परिवार के भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बाइक सवार चाचा को गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे जयपुर रेफर किया गया.
ट्रैक्टर में बालू रेत भरी हुई थी. घटना के बाद मौके पर और अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. सचिन पायलट के विधानसभा क्षेत्र टोंक में बेखौफ घुमते ट्रैक्टर माफियाओं की वजह से एक परिवार के दो चिराग बुझ गए.
पढ़ेंः जयपुर: नई कारों के पार्ट्स चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार
सड़क हादसे में ट्रैक्टर की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक्सीडेंट में एक बच्चे की कुचलकर मोके पर ही मौत हो गई. वहीं, बच्ची की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. बाइक सवार चाचा को गंभीर घायल अवस्था मे जयपुर रेफर किया गया है.
घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में ट्रैक्टर चालकों की रफ्तार को लेकर गहरा आक्रोश है. टोंक शहर में बजरी,पत्थर और रेत माफियाओ के हौसले बुलंद है और पुलिस के साथ ही खनिज विभाग की मिलीभगत भी जग जाहिर है. यही कारण है कि हादसे दर हादसे होते रहते हैं.