टोंक. जिले में चक्रवाती तुफान तौकते के असर चलते जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में बीती रात से बुधवार को दिनभर बादल छाएं रहने के साथ झमाझम बारिश का दौर चलता रहा.इसके साथ ही आमजन तूफान के चलते घरों और सुरक्षित स्थानों पर रहे तो प्रशासन टीमे पूर्ण रुप से 24 घंटे सतर्क रही.
इसके अलावा जिला कलेक्टर चिन्यमी गोपाल के तुफान के बेहतर प्रबंधन से प्रशासन की टीमे लगातार जिले में तुफान और बारिश के चलते निगरानी करती रही. साथ ही लगातार बारिश और हवाओं के चलते आम जनजीवन प्रभावित हुआ तो कई पेड़ बारिश के लगातार चलने से गिर गए. इसके अलावा कहीं पर कच्चे मकान बारिश के चलते गिर गए.
पढ़ें: प्रदेश में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर सहित आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी करने वाले 73 लोग गिरफ्तार
इसके साथ ही शहर में जिला प्रशासन और नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी निरीक्षण करते हुए नजर आएं. ताकि बारिश का पानी कहीं रुके नहीं, इसके लिए सतर्क नजर आएं. लगातार बारिश के चलते कई पेड़ गिर गए और बेजुबान पक्षी के घरौंदे टूटे गए तो परिंदे अपने घौंसलों से बाहर नहीं निकलें. वहीं शहर के बंमोर रोड पर सीवरेज कार्य के कारण बारिश के चलते रोड पर सरस डेयरी की दूध वाहन का टैंकर फस गया.
साथ ही जल संसाधन खंड टोंक के अधिशाषी अभियंता गजानंद सामरिया ने बताया कि 19 मई को सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों में जिले में मांशी में 36, निवाई में 31, टोंक में 24, पीपलू में 43, पनवाड़ में 5, नासिरदा में 5, गलवा 7, गलवानिया 23, टोरड़ी सागर 38, चांदसेन 38, रामसागर लाबाहरिसिंह 42, ठीकरिया 10, टोडारायसिंह 24 एमएम बारिश हुई.