टोंकः पूरे राजसेथान में इन दिनों कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन है. ऐसे में पुलिस ने बुधवार को घरों से बेवजह निकलने वाले लोगों को घरों में भेजने की समझाइश की.
वहीं टोंक पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवारी और शहर कोतवाल बंसीलाल पांडर एक अलग अंदाज में नजर आए. उन्होंने लोगों को जाग्रत करने के लिए मेडिकल दुकानों के बाहर दवाइयां खरीदने आने वाले लोगों को एक मीटर की दूरी पर खड़े करने के लिए जागरुक किया. साथ ही गोले बनाकर मेडिकल स्टोर वालों से कहा कि दवाई लेने वालों को एक निश्चित दूरी पर खड़ा कर कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में अपना योगदान दे.
कोरोना वायरस को लेकर भले ही टोंक में अब तक विदेश से आए 84 लोगों की जांच हुई हो और देश के अन्य राज्यों और अन्य जिलों से आए लोगों की जांच में सब कुछ ठीक हो, लेकिन कोरोना अलर्ट पर टोंक पुलिस, शहर की कानून व्यवस्था के साथ ही अन्य जिम्मेदारियों को भी अपनी जिम्मेदारी समझ काम कर रही है.
पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवारी और बंसीलाल पांडर मेडिकल दुकानों के बाहर पहुंचे और खुद कलर मंगवाकर उन्होंने दुकानों के बाहर गोले खीचे. सौरभ तिवारी ने कहा कि इस समय सबसे ज्यादा भीड़ मेडिकल स्टोर पर ही होती है और बचाव के लिए एक दूसरे से निश्चित दूरी पर खड़े रहना बहुत जरूरी है. इसलिए हमने बुधवार को मेडिकल स्टोर वालों को समझाया है कि वह दवाई लेने आने वालों को एक निश्चित दूरी पर खड़ा करे.