देवली (टोंक). राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी भूपेन्द्र सिंह यादव की अपील पर शुरू की गई सामाजिक सरोकार की मुहिम के तहत पुलिस उपाधीक्षक रामचन्द्र नहेरा व थानाधिकारी सत्येन्द्र सिंह नेगी के नेतृत्व में जनसहयोग और सीएलजी सदस्यों के द्वारा गरीब व आवासहीन परिवारों को कम्बल व ऊनी कपड़ों का वितरण किया गया. जिसके तहत यहां देवली बस स्टैंड, राजकीय चिकित्सालय और शहर के पास स्थित कुचलवाड़ा माताजी मंदिर परिसर में रह रहे लोगों को कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए रात्रि के समय में कंबलों का वितरण किया गया.
वहीं इस कड़ाके की ठंड में ऊनी कपड़े व कंबल पाकर निर्धन व असहाय लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे. पुलिस उपाधीक्षक रामचन्द्र नेहरा ने बताया कि नए साल की शुरुआत से ही पुलिस द्वारा अभिनव पहल करते हुए कम्बल बांटे जाने का निर्णय लिया गया था और जन सहयोग से कंबल व ऊनी कपड़े एकत्रित किए थे. जिनका झुग्गी झोपड़ियों, कच्ची बस्तियों में रहने वालों एवं निर्धन लोगों में वितरण किया जा रहा है. उनका कहना रहा कि असहायों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य काम है.
यह भी पढ़ें : CISF प्रशिक्षण संस्थान में हथियारों की प्रदर्शनी, स्कूलों बच्चों ने जाना कैसे जवान करते हैं हमारी सुरक्षा
कंबल वितरण करते समय नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा, सीएलजी सदस्य सुरेश अग्रवाल, दिनेश जैन, सुरेन्द्र कुमार, प्रहलाद साहू, जाकिर कुरैशी, चांदमल जैन, परमजीत सिंह, मनजीत सिंह भामाशाह व गणमान्य नागरिकों सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे.