ETV Bharat / state

टोंक: फायरिंग और लूटपाट कर दहशत फैलाने वाली गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार - Rajasthan News

टोंक में पुलिस ने 17 जुलाई की रात निवाई क्षेत्र में फायरिंग, लूटपाट और पेट्रोल पंप पर हथियार के दम पर लूट की कोशिश करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने इलाके में दहशत फैलाने वाले इस गैंग के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ कई आपराधिक वारदातों में मुकदमा दर्ज है.

Accused arrested in Tonk, टोंक न्यूज, Tonk News
लूटपाट करने वाले आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 8:08 PM IST

टोंक. जिले के पुलिस के लिए चुनौती बने फायरिंग कर क्षेत्र में लूट करने वाले गैंग के 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस 18 जुलाई से लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी. जिन्हें मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी बदमाशों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए गए हैं.

बता दें कि, आरोपियों के गैंग ने 17 जुलाई की रात टोंक के निवाई क्षेत्र में लूटपाट के इरादे से फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाई थी. इतना ही नहीं पेट्रोल पंप पर लूट का प्रयास भी किया गया था. साथ ही एक शख्स से हथियार के दम पर लूट भी की गई. जिन्हें पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं.

लूटपाट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

इस गैंग का आतंक जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर और टोंक जिले में था. इस गैंग ने 11 जुलाई को जयपुर से एक कार चोरी की थी. वहीं 17 जुलाई को बस्सी तुंगा में हथियारों के दम पर एक और कार लूट थी. उसके बाद टोंक के निवाई क्षेत्र में लूट का प्रयास और लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने गैंग के तीन गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया हैं. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.

सीकर में हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश

सीकर जिले में कई दिनों से हनी ट्रैप गिरोह सक्रिय चल रहा था. जिसका मंगलवार को उद्योग नगर थाना पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. इस मामले में गिरोह की सरगना महिला होम गार्ड समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि, यह महिला पिछले एक साल इस गिरोह को चला रही थी. इस मामले में पुलिस के सामने दूसरे राज्यों के भी कुछ लोगों के नाम आए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों ने पूछताछ कर रही है.

टोंक. जिले के पुलिस के लिए चुनौती बने फायरिंग कर क्षेत्र में लूट करने वाले गैंग के 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस 18 जुलाई से लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी. जिन्हें मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी बदमाशों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए गए हैं.

बता दें कि, आरोपियों के गैंग ने 17 जुलाई की रात टोंक के निवाई क्षेत्र में लूटपाट के इरादे से फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाई थी. इतना ही नहीं पेट्रोल पंप पर लूट का प्रयास भी किया गया था. साथ ही एक शख्स से हथियार के दम पर लूट भी की गई. जिन्हें पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं.

लूटपाट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

इस गैंग का आतंक जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर और टोंक जिले में था. इस गैंग ने 11 जुलाई को जयपुर से एक कार चोरी की थी. वहीं 17 जुलाई को बस्सी तुंगा में हथियारों के दम पर एक और कार लूट थी. उसके बाद टोंक के निवाई क्षेत्र में लूट का प्रयास और लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने गैंग के तीन गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया हैं. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.

सीकर में हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश

सीकर जिले में कई दिनों से हनी ट्रैप गिरोह सक्रिय चल रहा था. जिसका मंगलवार को उद्योग नगर थाना पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. इस मामले में गिरोह की सरगना महिला होम गार्ड समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि, यह महिला पिछले एक साल इस गिरोह को चला रही थी. इस मामले में पुलिस के सामने दूसरे राज्यों के भी कुछ लोगों के नाम आए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों ने पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.