टोंक. भले ही लॉकडाउन लगा हो और पुलिस सख्ती से लॉकडाउन की पालना कि बात करती हो पर टोंक में इसी बीच चोर पुलिस के लिए मुसीबत बन चुके हैं. सोमवार को एक बार फिर से चोरों ने थाना कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर में महिला नर्स के सूने मकान पर हाथ साफ करते हुए लाखो के जेवरात ओर नकदी चोरी कर लिये. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढे़ं: करौली: 3 शातिर वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, मौज मस्ती के लिए करते थे चोरी
आदर्श नगर में सूने मकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोर करीब 8 लाख रुपए के जेवरात और कैश चुरा ले गए. प्रमिला शर्मा नर्स हैं और कोरोना काल में लगातार ड्यूटी कर रही हैं. वहीं मकान में रहने वाले किरायेदार अपने गांव चले गए. जिसके बाद सोमवार सुबह नर्स अपने मकान पर पहुंची तो मकान के ताले टूटे मिले. अलमारियों के भी ताले टूट हुए थे और उनमें से नगदी व जेवरात गायब थी.
रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी
जयपुर की सोडाला थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह में निजी अस्पताल का कर्मचारी भी शामिल है. इसके साथ ही आरोपी 25 से 30 हजार रुपए में इंजेक्शन बेच रहा था.