टोंक. जिले की पुलिस ने देवली स्थित पटेल नगर में हुए सुनीता मीणा हत्या कांड से पर्दा उठाते हुए खुलासा किया है कि सुनीता की हत्या उसी के पति ने की थी. यह हत्या अवैध प्रेम संबंधों के कारणों से हुई थी. जिसमें हत्यारे पति अशोक बाडोलिया ने जयपुर से देवली आकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान हत्यारे पति ने जयपुर से देवली आने और वापस जयपुर जाने तक अपना मोबाइल बंद किया हुआ था. जिससे उसकी मोबाइल का लोकेशन जयपुर ही दिखते रहे.
जानकारी के अनुसार टोंक पुलिस ने बताया कि 3 जून को देवली के पटेल नगर में सुनीता मीणा की हत्या हुई थी. हत्या सीढ़ियों से गिरा कर की गई थी. जिसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई.
पुलिस ने कहा कि इस मामले में हत्यारे पति का एक अन्य लड़की से प्रेम संबंध था. जिसके चलते अशोक बाडोलिया ने अपनी ही पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रची. हत्या से कुछ दिन पूर्व आरोपी ने जयपुर आकर बेटे का जन्मदिन भी मनाया था. उसके बाद जयपुर से चुपचाप देवली आकर पहले पत्नी को सीढ़ियों से धक्का दिया और उसके बाद उसके सिर को सीढ़ियों से टकराकर उसकी हत्या कर दी.