ETV Bharat / state

टोंक: सड़क के साइड में खड़े ट्रेलर से टकराया ट्रक...आग लगी, चालक-खलासी ने कूदकर बचाई जान

टोंक के निवाई में सोहेला गांव से होकर गुजरने वाले बाईपास पर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से ट्रक टकरा गया. इस दौरान ट्रक में आग लग गई. सूचना मिलते ही बरोनी पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निश्मन वाहन को सूचना दी.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, टोंक समाचार, tonk news
ट्रक और ट्रेलर के बिच जोरदार टक्कर
author img

By

Published : May 24, 2021, 11:07 PM IST

निवाई (टोंक). सोहेला गांव में बाईपास पर खड़े ट्रेलर से टकराने के बाद ट्रक में आग लग गई. चालक और खलासी ने केबिन से कूदकर जान बचाई. हादसे की सूचना मिलते ही बरोनी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने अग्निशमन वाहन को मौके पर बुलाया. लेकिन फायर ब्रिगेड आने तक ट्रक काफी जल चुका था.

ट्रक और ट्रेलर के बिच जोरदार टक्कर

बरोनी थानाधिकारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि सोमवार की दोपहर को सोहेला बाईपास पर एक ढा़बे के पास टोंक की ओर तरबूजों से भरा जा रहा ट्रक अचानक असंतुलित होकर साइड में खड़े ट्रेलर से टकरा गया. जिसके बाद ट्रक में आग लग गई. आग लगते ही चालक और खलासी जान बचाकर जलते ट्रक से कूद पड़े और मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: तीसरी लहर की 'दस्तक' : जोधपुर में 23 दिनों में 10 साल तक के 648 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित, अप्रैल से अभी तक आंकड़ा 900 के पार

हादसे में जनहानि नहीं

जानकारी के अनुसार ट्रक में आग से जनहानि की सूचना नहीं है. ट्रक में आग लगने की जानकारी हाईवे पेट्रोलियम की टीम ने तत्काल प्रभाव से पुलिस प्रशासन और अग्निशामक यंत्र को दी. जिसपर मौके पर पुलिस प्रशासन और अग्निशामक यंत्र ने पहुंचकर ट्रक में लग रही आग पर काबू पाया. मगर तब तक ट्रक आग के हवाले हो चुका था.

निवाई (टोंक). सोहेला गांव में बाईपास पर खड़े ट्रेलर से टकराने के बाद ट्रक में आग लग गई. चालक और खलासी ने केबिन से कूदकर जान बचाई. हादसे की सूचना मिलते ही बरोनी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने अग्निशमन वाहन को मौके पर बुलाया. लेकिन फायर ब्रिगेड आने तक ट्रक काफी जल चुका था.

ट्रक और ट्रेलर के बिच जोरदार टक्कर

बरोनी थानाधिकारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि सोमवार की दोपहर को सोहेला बाईपास पर एक ढा़बे के पास टोंक की ओर तरबूजों से भरा जा रहा ट्रक अचानक असंतुलित होकर साइड में खड़े ट्रेलर से टकरा गया. जिसके बाद ट्रक में आग लग गई. आग लगते ही चालक और खलासी जान बचाकर जलते ट्रक से कूद पड़े और मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: तीसरी लहर की 'दस्तक' : जोधपुर में 23 दिनों में 10 साल तक के 648 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित, अप्रैल से अभी तक आंकड़ा 900 के पार

हादसे में जनहानि नहीं

जानकारी के अनुसार ट्रक में आग से जनहानि की सूचना नहीं है. ट्रक में आग लगने की जानकारी हाईवे पेट्रोलियम की टीम ने तत्काल प्रभाव से पुलिस प्रशासन और अग्निशामक यंत्र को दी. जिसपर मौके पर पुलिस प्रशासन और अग्निशामक यंत्र ने पहुंचकर ट्रक में लग रही आग पर काबू पाया. मगर तब तक ट्रक आग के हवाले हो चुका था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.