टोंक. घाड़ थाना क्षेत्र के डाटूंदा गांव में चचेरे भाई की मौत को 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि उसकी बहन ने भी सुबह पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली. युवती की आत्महत्या की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं देखते-देखते मौके पर लोगों की भीड़ हो गई. बाद में घाड़ थाना पुलिस मौके पहुंची तो उसे नीचे उतारकर दूनी अस्पताल लाया गया. बाद में उसकी पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार करवा दिया.
घाड़ थाना प्रभारी भंवर लाल मीणा ने बताया, शुक्रवार दोपहर बाद डाटूंदा निवासी बृजेश (20) पुत्र रामदेव मीणा की सड़क दुर्घटना में उसके दोस्त सांवरिया (20 )पुत्र गोपाल सेन के साथ भरनी के पास मौत हो गई थी. उसकी मौत को अभी 20 घंटे भी नहीं हुए थे कि उसके गम में उसकी बहन बीना ने अपने खेत पर शनिवार सुबह करीब दस बजे पेड़ से गले में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़ें: धौलपुर : UP निवासी बुजुर्ग दंपती ने पारिवारिक कलह के चलते चंबल नदी में लगाई छलांग, महिला की मौत
पेड़ पर झूलती लाश को राहगीरों ने देखा तो उन्होंने लड़की के परिजनों को बताया. उसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शव को देखकर रोने लगे. इस दौरान सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा. बाद में उसका शव को दूनी अस्पताल ले गए. जहां पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया.