ETV Bharat / state

समाज सेवी संस्था ने जिला कलेक्टर को भेंट किए चिकित्सा उपकरण, हर संभव मदद का किया वादा - टोंक की खबर

टोंक में अस्पताल में मेडिकल उपकरण देने में कई समाजसेवी संस्थाएं आगे आई. संस्था के सदस्यों ने संकट की इस घड़ी में भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद का वादा किया.

समाज सेवी संस्था, Social service organization
समाज सेवी संस्था ने जिला कलेक्टर को भेंट किए चिकित्सा उपकरण
author img

By

Published : May 23, 2021, 1:19 PM IST

टोंक. कोरोना संक्रमण काल मे समाज सेवी संस्थाओं और भामाशाहों ने मदद के लिए अब तक कोई कसर नही छोड़ी है. पहले मास्क ओर सैनिटाइजर वितरण के बाद अब सआदत अस्पताल में मेडिकल उपकरण देने में कई समाजसेवी संस्थाएं आगे आई है. इसी कड़ी में समाजसेवी संस्थाएं जिला कलेक्टर टोंक चिन्मयी गोपाल से मिलकर हॉस्पिटल के लिए मेडिकल उपकरण भेंट किए. संस्था के सदस्यों ने संकट की इस घड़ी में भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद का वादा किया.

पढ़ेंः रेमडेसिविर का मनमाना दाम : जयपुर के बड़े अस्पतालों के 12 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित, चौमूं के निजी अस्पताल पर भी कार्रवाई

समाज सेवी संस्थाओं ने कोरोना संकट के बीच आमजन को प्रशासन की ओर से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद करते हुए जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल को चिकित्सा उपकरण भेंट की व सआदत अस्पताल में भी ईसीजी मशीन और 2 निबोलाईजर भेंट किए. इस मौके पर क्लब ने जिला कलेक्टर को विश्वास दिलाया कि क्लब आमजन की कोविड संकट में यथासंभव मदद के लिए तत्पर रहेगा.

पढ़ेंः कोरोना के कारण घर के मुखिया खोने वाले परिवारों को चिन्हित कर सरकार दे सहायता राशि- रामलाल शर्मा

समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष रोहिताश्व कुमावत के साथ रोटेरियन डॉ. अमरदीप जैन, डॉ. प्रदीप गहलोत, रुपचंद बुलानी, पुुरुषोत्तम वाधवानी, राजेश कुमावत, पार्षद बादल साहू, श्याम शर्मा जिला कलेक्टे्रट कार्यालय पहुंचे और जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल को एक ईसीजी मशीन व दो निबोलाईजर मशीन भेंट की, इस दौरान आरएएस नवनीत कुमार, एडीएम मुरारीलाल शर्मा, एसडीएम टोंक नित्या के मौजूद थे. जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने क्लब की ओर से दी गई सेवाओं की सराहना करते हुए भविष्य में इसी तरह आमजन की सेवा के लिए तत्पर रहने की अपील की.

टोंक. कोरोना संक्रमण काल मे समाज सेवी संस्थाओं और भामाशाहों ने मदद के लिए अब तक कोई कसर नही छोड़ी है. पहले मास्क ओर सैनिटाइजर वितरण के बाद अब सआदत अस्पताल में मेडिकल उपकरण देने में कई समाजसेवी संस्थाएं आगे आई है. इसी कड़ी में समाजसेवी संस्थाएं जिला कलेक्टर टोंक चिन्मयी गोपाल से मिलकर हॉस्पिटल के लिए मेडिकल उपकरण भेंट किए. संस्था के सदस्यों ने संकट की इस घड़ी में भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद का वादा किया.

पढ़ेंः रेमडेसिविर का मनमाना दाम : जयपुर के बड़े अस्पतालों के 12 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित, चौमूं के निजी अस्पताल पर भी कार्रवाई

समाज सेवी संस्थाओं ने कोरोना संकट के बीच आमजन को प्रशासन की ओर से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद करते हुए जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल को चिकित्सा उपकरण भेंट की व सआदत अस्पताल में भी ईसीजी मशीन और 2 निबोलाईजर भेंट किए. इस मौके पर क्लब ने जिला कलेक्टर को विश्वास दिलाया कि क्लब आमजन की कोविड संकट में यथासंभव मदद के लिए तत्पर रहेगा.

पढ़ेंः कोरोना के कारण घर के मुखिया खोने वाले परिवारों को चिन्हित कर सरकार दे सहायता राशि- रामलाल शर्मा

समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष रोहिताश्व कुमावत के साथ रोटेरियन डॉ. अमरदीप जैन, डॉ. प्रदीप गहलोत, रुपचंद बुलानी, पुुरुषोत्तम वाधवानी, राजेश कुमावत, पार्षद बादल साहू, श्याम शर्मा जिला कलेक्टे्रट कार्यालय पहुंचे और जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल को एक ईसीजी मशीन व दो निबोलाईजर मशीन भेंट की, इस दौरान आरएएस नवनीत कुमार, एडीएम मुरारीलाल शर्मा, एसडीएम टोंक नित्या के मौजूद थे. जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने क्लब की ओर से दी गई सेवाओं की सराहना करते हुए भविष्य में इसी तरह आमजन की सेवा के लिए तत्पर रहने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.