टोंक. पूर्व उप मुख्यमंत्री ओर टोंक विधायक सचिन पायलट बुधवार को टोंक दौरे पर रहे. इस दौरान कौथुन बॉर्डर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता के नेतृत्व में सचिन पायलट का स्वागत किया गया. इसके बाद सचिन पायलट का गुंसी, मुंडिया, निवाई, बरौनी, सोहेला और टोंक में छावनी चौराहे पर सैकड़ों महिला-पुरुषों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान शहर में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी.
इस दौरान सचिन पायलट बुधवार को टोंक में जनप्रतिनिधयों से विकास कार्यों पर चर्चा की, साथ ही प्रशासन के साथ जनसुनवाई भी की. पायलट ने फेसबुक और सोशल मीडिया के मोदी सरकार की ओर से मिस यूज करने को लेकर मोदी सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि अमेरिका का एक प्रतिष्ठित अखबार ने लिखा है कि मोदी सरकार की ओर से फेसबुक और सोशल मीडिया का दुरुपयोग किया जा रहा है.
पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में सियासी संकट के बाद अब सब ठीक है. सरकार ने विश्वास मत जीत लिया है और हम सब मिलकर जनता के हितों को ध्यान में रखकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा की जाएगी.
पढ़ें- 20 साल की राजनीति में जनता से बहुत कुछ मिला, मुझे उन्हीं के बीच रहकर खुशी मिलती है: पायलट
पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को जनता की ओर से किए गए स्वागत पर कहा कि जो मान-सम्मान, प्यार और आशीर्वाद आपने दिया है, उसका मैं सदा मान रखूंगा. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा जनता के हित में काम करता रहूंगा. सचिन पायलट ने कहा कि कोरोना का संक्रमण राजस्थान में तेजी से फैल रहा है. इस पर राजस्थान में अच्छा काम हो रहा है, लेकिन और बेहतर करने की आवश्यकता है. इसे कैसे बेहतर किया जा सके इसे लेकर भी जनता की राय ली जाएगी.