ETV Bharat / state

Accident In Tonk: खाटूश्याम के दर्शन बाद लौट रहा था परिवार, 4 की मौत - Khatushyam Devotees met Accident

टोंक में गुरुवार सुबह दो अलग अलग हादसों में एक ही परिवार के 3 लोगों समेत 5 की मौत हो गई. सड़क हादसा NH52 पर हुआ यहां खाटू श्याम के दर्शन कर आ रही कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं दूसरे हादसे में ट्रेन से गिरने के बाद MP के युवक की जान चली गई.

Accident In Tonk
Accident In Tonk
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 1:26 PM IST

टोंक. जिले में आज 2 दर्दनाक हादसे हुए. पहले हादसे में जहां घाड़ थानाक्षेत्र के नेशनल हाईवे पर मारुति वैन और कंटेनर ट्रक में टक्कर से 4 लोगो की मौत हुई और चार अन्य घायल हो गए. वहीं दूसरी ओर ट्रेन से खाटूश्यामजी जा रहे एमपी के युवक की ट्रेन के नीचे आने से मौत हो गई.दोनों मामलों में पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं.

ट्रक में जा घुसी वैन- टोंक जिले के श्यामनगर निवासी मनीष शर्मा अपने परिजनों संग खाटूश्याम जी के दर्शन कर मारुति वैन से देवली लौट रहे थे. आज अल सुबह जयपुर-कोटा नेशनल हाइवे 52 पर घाड़ थाना क्षेत्र में देवड़ावास के पास सड़क किनारे खड़े कंटेनर ट्रक में उनकी मारुति वैन पीछे से घुस गई. उसमें सवार करीब सात-आठ जने गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से 3 की मौत हो गई, वहीं घायल चार जनों को सआदत अस्पताल लाया गया. जहां पर घायल महिला ने भी दम तोड़ देने से हादसे में कुल 4 मौत हो गई.

इससे पहले हादसे के बाद घाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीन शवों को दूनी अस्पताल में रखवा दिया था. जानकारी में आया है कि कल सुबह वैन चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है. पुलिस ने 3 का दूनी और 1 का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया, मृतकों में श्याम नगर (देवली) निवासी मनीष शर्मा (45) पुत्र बंशी लाल शर्मा, उसकी पत्नी ईश्वरी शर्मा (40), भाई अमित शर्मा (40) और वैन चालक रविकुमार (26) पुत्र कैलाश कुमार (अजमेर जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के रामसर हाल देवली निवासी) है.

पढ़ें- Woman run over by truck in Jodhpur: जन्मदिन के दिन आ गई मौत, स्कूल टीचर को ट्रक ने कुचला

यहां दर्शन को जा रहे युवकी की गई जान- एक अन्य हादसे में एमपी के गुना जिले के रहने वाले युवक की मौत हो गई. मामला गुरुवार सुबह का ही है. एमपी के गुना जिले से 9 दोस्त ट्रेन से खाटू श्याम जी के दर्शन करने जा रहे थे. सभी निवाई के पास नाला के यहां ट्रेन में बैठे. गुना जिले के रावगड़ थानाक्षेत्र के रामनगर का रहने वाला गौरव शर्मा (29) पुत्र राधावल्लभ ट्रेन के गेट के पास बैठा हुआ था. जानकारी के मुताबिक उसको भी नींद की झपकी आई और वो असंतुलित होकर नीचे गिर गया. गम्भीर रूप से घायल हो गया. उसके साथ सफर कर रहे दोस्तों ने ट्रेन की चेन पुल की और घायल को लेकर निवाई पहुंचे. उसे जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसने दम तोड़ दिया, मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को देने के बाद पोस्टमार्टम करवा कर शव उसके दोस्तों को सौंप दिया गया.

टोंक. जिले में आज 2 दर्दनाक हादसे हुए. पहले हादसे में जहां घाड़ थानाक्षेत्र के नेशनल हाईवे पर मारुति वैन और कंटेनर ट्रक में टक्कर से 4 लोगो की मौत हुई और चार अन्य घायल हो गए. वहीं दूसरी ओर ट्रेन से खाटूश्यामजी जा रहे एमपी के युवक की ट्रेन के नीचे आने से मौत हो गई.दोनों मामलों में पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं.

ट्रक में जा घुसी वैन- टोंक जिले के श्यामनगर निवासी मनीष शर्मा अपने परिजनों संग खाटूश्याम जी के दर्शन कर मारुति वैन से देवली लौट रहे थे. आज अल सुबह जयपुर-कोटा नेशनल हाइवे 52 पर घाड़ थाना क्षेत्र में देवड़ावास के पास सड़क किनारे खड़े कंटेनर ट्रक में उनकी मारुति वैन पीछे से घुस गई. उसमें सवार करीब सात-आठ जने गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से 3 की मौत हो गई, वहीं घायल चार जनों को सआदत अस्पताल लाया गया. जहां पर घायल महिला ने भी दम तोड़ देने से हादसे में कुल 4 मौत हो गई.

इससे पहले हादसे के बाद घाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीन शवों को दूनी अस्पताल में रखवा दिया था. जानकारी में आया है कि कल सुबह वैन चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है. पुलिस ने 3 का दूनी और 1 का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया, मृतकों में श्याम नगर (देवली) निवासी मनीष शर्मा (45) पुत्र बंशी लाल शर्मा, उसकी पत्नी ईश्वरी शर्मा (40), भाई अमित शर्मा (40) और वैन चालक रविकुमार (26) पुत्र कैलाश कुमार (अजमेर जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के रामसर हाल देवली निवासी) है.

पढ़ें- Woman run over by truck in Jodhpur: जन्मदिन के दिन आ गई मौत, स्कूल टीचर को ट्रक ने कुचला

यहां दर्शन को जा रहे युवकी की गई जान- एक अन्य हादसे में एमपी के गुना जिले के रहने वाले युवक की मौत हो गई. मामला गुरुवार सुबह का ही है. एमपी के गुना जिले से 9 दोस्त ट्रेन से खाटू श्याम जी के दर्शन करने जा रहे थे. सभी निवाई के पास नाला के यहां ट्रेन में बैठे. गुना जिले के रावगड़ थानाक्षेत्र के रामनगर का रहने वाला गौरव शर्मा (29) पुत्र राधावल्लभ ट्रेन के गेट के पास बैठा हुआ था. जानकारी के मुताबिक उसको भी नींद की झपकी आई और वो असंतुलित होकर नीचे गिर गया. गम्भीर रूप से घायल हो गया. उसके साथ सफर कर रहे दोस्तों ने ट्रेन की चेन पुल की और घायल को लेकर निवाई पहुंचे. उसे जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसने दम तोड़ दिया, मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को देने के बाद पोस्टमार्टम करवा कर शव उसके दोस्तों को सौंप दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.