टोंक. राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ आज टोंक में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान में कोंग्रेस की शर्मनाक हार होगी. मुख्यमंत्री जी राजस्थान में पिछली बार मुख्यमंत्री नंबर 1 बने थे और गए तो राजस्थान में झाड़ू फेरकर गए थे. केवल 21 आदमी छोड़कर गए थे और इस बार भी सभी को साथ लेकर जाएंगे. उनके खुद के मंत्री बोलते हैं हमारी सरकार का एलाइनमेंट खराब है. राठौड़ ने राजस्थान की गुप्तचर एजेंसियों और सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राजस्थान की एजेंसियां फैल रही हैं इसलिए इस तरह की घटनाएं राजस्थान में होती हैं. इस दौरान राठौड़ ने पायलट को भी निशाने पर लिया. बता दें कि भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ आज बुधवार को टोंक में भाजपा संगठन की एक बैठक में भाग लेने टोंक पहुंचे. इस दौरान टोंक जिला प्रभारी रमेश बिधूड़ी भी उनके साथ ही मौजूद रहे.
सचिन पायलट पर साधा निशाना : कांग्रेस नेता सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि टोंक जिले में पायलट साहब का विमान ऑटो पायलट मोड़ पर उड़ता रहा और टोंक की धरती पर कम ही उतरा. राजस्थान में तुष्टिकरण का तांडव होता रहा. राठौड़ ने सवाल उठाते हुए कहा कि PFI की स्टूडेंट विंग को तो अनुमति मिलती है राजस्थान में पर जब कोई धार्मिक कार्यक्रम आता है तो डीजे पर पाबंदी और धारा 144 लगा दी जाती है.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के मुद्दे पर बोले : राजस्थान में वसुंधरा राजे की उपेक्षा के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि वसुंधरा जी हमारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. इसलिए उनकी उपेक्षा का तो सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने इसी सवाल के दौरान कांग्रेस और सचिन पायलट का बिना नाम लिए तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस नहीं है जिसमें नकारा और निकम्मा कहा जाता. ये वही पायलट हैं जो आरपीएसी में भ्रष्टाचार की बात करते हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ अजमेर से जयपुर तक यात्रा निकालते हैं पर CWC के मेंबर बनते ही उनकी आवाज बंद हो जाती है. इस बार टोंक में भी राजनीति करवट बदलेगी.
सूची जारी होने पर भाजपा में बवाल : टिकट वितरण के बाद भाजपा में विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी है जिसमें कार्यकर्ताओ का सम्मान किया जाता है. वसुंधरा जी हमारी सम्मानीय नेता हैं, टिकट कमेटी में वह भी हैं. वहीं राठौड़ ने टिकट को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन और बाहरी उम्मीदवारों के विरोध पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कोई भी कार्यकर्ता कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है. यह विरोध प्रदर्शन साधारण बात है. इसे समय रहते मैनेज कर लिया जाएगा क्योंकि कार्यकर्ता का कर्म क्षेत्र कहीं भी हो सकता है.