टोंक. जिला कारागार में दो दिन पहले ही चित्तौड़गढ़ से शिफ्ट किए गए 28 बंदियों ने वापस भेजने की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर दी है. इसका पता जिला प्रशासन को लगा तो एडीएम मुरारी लाल शर्मा ने एसडीएम, तहसीदार और डीएसपी को मौके पर भेजा, लेकिन बंदी नहीं माने.
जानकारी के मुताबिक, विभागीय कारणों से दो दिन पहले भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ से 50 बंदी टोंक जिला कारागार में शिफ्ट किए गए थे. उसके बाद सोमवार सुबह चित्तौड़गढ़ के 23 बंदियों ने यह कहकर भूख हड़ताल कर दी कि उन्हें वापस चित्तौड़गढ़ जेल में शिफ्ट किया जाए. इसे दोपहर तक तो जेल प्रशासन ने ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन इन बंदियों ने शाम का भी खाना नहीं खाया तो जेल प्रशासन सकते में आ गया.
यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ जिला कारागृह से टोंक भेजे जाएंगे 50 बंदी, जेल मुख्यालय ने दी अनुमति
इसकी सूचना जिला प्रशासन को मिली तो एडीएम मुरारी लाल शर्मा ने तहसीलदार को जिला कारागार भेजा. जहां जेल प्रशासन और भूख हड़ताल पर बैठे बंदियों से बातचीत कर सुलह का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी. एडीएम ने बताया, दो दिन पहले ही इन बंदियों को यहां शिफ्ट किया गया था. यह वापस चित्तौड़गढ़ शिफ्ट करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर दी. बंदियों से सुलह के प्रयास किए जा रहे हैं.