टोंक. जिले के निवाई में कृषि मंडी से बाजारे के 680 कट्टे के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुलजिम सहित तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपाधीक्षक अंजुम कायल ने बताया कि 16 अक्टूबर 2019 को विजय रोड लाइंस ट्रांसपोर्ट कंपनी निवाई के प्रोपराइटर राजकुमार जैन ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसने 11अक्टूबर 2019 को ट्रेलर में कृषि मंडी निवाई की एक ट्रेनिंग कंपनी से 680 बाजरे के 50-50 किलो के कट्टे भरकर दु पंचकुला होशियारपुर जांलधर से रवाना किया था.
जो 13 अक्टूबर को पहुंचना था, लेकिन माल नहीं पहुंचने पर ट्रेनिंग कंपनी की ओर से ट्रांसपोर्टर को फोन कर बताया कि अभी उक्त माल फर्म पर नहीं पहुंचा हैं. जिस पर ट्रांसपोर्टर ने ट्रेलर चालक द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर फोन किया तो मोबाइल बंद मिला. जिसके बाद तुरंत ट्रांसपोर्टर ने ट्रेलर मालिक को मोबाइल पर सारी जानकारी दी,तो ट्रेलर मालिक ने बताया कि मेरा ट्रेलर निवाई नहीं आया और ना माल भरा है. यह सुनते ही ट्रांसपोर्टर के होश उड़ गए. वह तुरंत थाना निवाई पहुंच कर मुकदमा दर्ज करवाया.
यह भी पढे़ं. तीन संतान होने पर पंचायत चुनाव नहीं लड़ने का कानून जनहित के खिलाफ, मैं इसका विरोधी: हेमाराम चौधरी
पुलिस उपाधीक्षक कायल ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक आर्दश सिद्धू के निर्देश पर विशेष टीम गठित गई.जिसके बाद टीम ने अनुसंधान अधिकारी के साथ मिलकर ट्रेलर की तलाश में जुट गए, करीब एक माह बाद ट्रेलर चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं कायल ने बताया कि अनुसंधान के दौरान बाजरे के कट्टों को खुर्दबुर्द की नीयत सो मुलजिमों द्धारा ट्रेलर पर आर.जे.26 जी.ए.4615 नंबर की फर्जी प्लेट लगाकर 680 कट्टे भरे गए थे.
टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को भिनाय चौराहा केकड़ी से दस्ताब कर अनुसंधान के दौरान शुक्रवार को गिरफ्तार किया. वहीं अनुसंधान अधिकारी ने बताया कि 680 बाजारे कट्टों को ट्रेलर में भरकर बेचने की नीयत से लेकर फरार होने के मामले में शुक्रवार को बापर्दा आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.जहां बापर्दा मुलजिम सुमेरसिंह को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया और मुलजिम पोखरलाल गुर्जर और विक्रमसिंह को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.