ETV Bharat / state

Tonk Police Action: पुलिस की एक साथ 91 कबाड़ी गोदामों पर छापेमारी, जानें क्या मिला इस कार्रवाई में - कबाड़ गोदामों व दुकानों पर तलाशी अभियान

टोंक में पुलिस ने शनिवार को एक साथ 91 कबाड़ी गोदामों पर छापा मारा. इस दौरान 5 प्रकरण दर्ज कर 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.

Police search in 91 scrap godown in Tonk
Tonk Police Action: पुलिस की एक साथ 91 कबाड़ी गोदामों पर छापेमारी, जानें क्या मिला इस कार्रवाई में
author img

By

Published : May 6, 2023, 9:29 PM IST

Updated : May 6, 2023, 11:24 PM IST

पुलिस टीमों ने 91 कबाड़ी गोदामों पर की छापेमारी...

टोंक. जिले में चोरियों की रोकथाम को लेकर पुलिस ने शनिवार को कबाड़ गोदामों व दुकानों पर तलाशी अभियान चलाया. पुलिस को इस दौरान काले हिरण के एक सिंग समेत दो हथियार बरामद हुए. इस दौरान 5 प्रकरण दर्ज कर 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर किया गया. टोंक के धन्नातालाई क्षेत्र में 91 कबाड़ी गोदामों में सर्च किया गया.

पुलिस अधीक्षक राजश्री राज वर्मा ने बताया कि जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं और फैलते नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया. इसके तहत शनिवार को करीब 183 जगहों पर पुलिस टीमों ने दबिश दी. इसमें एक साथ कार्रवाई करते हुए कबाड़ी, वेल्डिंग व लोहे की दुकान आदि में तलाशी ली गई. इस दौरान चार मामले आर्म्स एक्ट के दर्ज किए गए. इसके अलावा एक कबाड़ी के गोदाम से काले हिरण का सिंग बरामद होने के चलते एक मामला वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत दर्ज किया गया.

पढ़ेंः Operation Vajraghat 2 के तहत पुलिस की 82 टीमों ने 348 आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस दौरान पुलिस की 91 टीमों के 340 जवानों ने करीब 3 घंटे में 183 जगहों पर दबिश देकर तलाशी ली. जिसका नतीजा यह रहा कि मालपुरा में काले हिरण के सिंग के साथ ही तलाशी अभियान में 2 हथियार जब्त किए गए. एसपी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 5 प्रकरण दर्ज कर 5 बदमाशों व 46 लोगों को शांतिभग में गिरफ्तार किया गया. वहीं 58 व्यक्तियों को पाबन्द करने की कार्रवाई करने के साथ ही 210 को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया.

पुलिस टीमों ने 91 कबाड़ी गोदामों पर की छापेमारी...

टोंक. जिले में चोरियों की रोकथाम को लेकर पुलिस ने शनिवार को कबाड़ गोदामों व दुकानों पर तलाशी अभियान चलाया. पुलिस को इस दौरान काले हिरण के एक सिंग समेत दो हथियार बरामद हुए. इस दौरान 5 प्रकरण दर्ज कर 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर किया गया. टोंक के धन्नातालाई क्षेत्र में 91 कबाड़ी गोदामों में सर्च किया गया.

पुलिस अधीक्षक राजश्री राज वर्मा ने बताया कि जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं और फैलते नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया. इसके तहत शनिवार को करीब 183 जगहों पर पुलिस टीमों ने दबिश दी. इसमें एक साथ कार्रवाई करते हुए कबाड़ी, वेल्डिंग व लोहे की दुकान आदि में तलाशी ली गई. इस दौरान चार मामले आर्म्स एक्ट के दर्ज किए गए. इसके अलावा एक कबाड़ी के गोदाम से काले हिरण का सिंग बरामद होने के चलते एक मामला वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत दर्ज किया गया.

पढ़ेंः Operation Vajraghat 2 के तहत पुलिस की 82 टीमों ने 348 आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस दौरान पुलिस की 91 टीमों के 340 जवानों ने करीब 3 घंटे में 183 जगहों पर दबिश देकर तलाशी ली. जिसका नतीजा यह रहा कि मालपुरा में काले हिरण के सिंग के साथ ही तलाशी अभियान में 2 हथियार जब्त किए गए. एसपी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 5 प्रकरण दर्ज कर 5 बदमाशों व 46 लोगों को शांतिभग में गिरफ्तार किया गया. वहीं 58 व्यक्तियों को पाबन्द करने की कार्रवाई करने के साथ ही 210 को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया.

Last Updated : May 6, 2023, 11:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.