ETV Bharat / state

पानी के बीच मस्ती की लापरवाही ना पड़ जाए भारी, प्रशासन भी नहीं दे रहा ध्यान - rajasthan news

टोंक की बनास नदी में पानी की आवक तेज होने के बाद भी लोगों की लापरवाही देखने को मिल रही है. लोग बनास नदी में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. टोंक में बनास नदी के गहलोद रपटे पर एक सप्ताह पूर्व दो बच्चों की पानी डूबकर मौत से ना तो जिला प्रशासन ने कोई सबक लिया और ना ही आमजन पर ऐसे हादसों का कोई फर्क पड़ा है.

rajasthan news, tonk news
बनास नदी में लोग अपनी जान को डाल रहे खतरे में
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 12:43 AM IST

टोंक. राजस्थान में मेहरबान मानसून का असर टोंक की बनास नदी में भी नजर आ रहा है. जहां एक ओर पानी की आवक बढ़ रही है. वहीं, मेहरबान मानसून के लुफ्त उठाने पंहुच रहे लोगों की लापरवाही का आलम ये है कि वो किसी भी खतरे से बेपरवाह पानी के बहाव वाले स्थानों पर मौज मस्ती करते नजर आते है. ऐसे में हादसों का गवाह रहा बनास का गहलोद रपटा फिर से हादसों को निमंत्रण देता नजर आ रहा है.

बनास नदी में लोग अपनी जान को डाल रहे खतरे में

टोंक में बनास नदी के गहलोद रपटे पर एक सप्ताह पूर्व दो बच्चों की पानी डूबकर मौत से ना तो जिला प्रशासन ने कोई सबक लिया और ना ही आमजन पर ऐसे हादसों का कोई फर्क पड़ा है.

यही कारण है कि बहते पानी मे बनास नदी में लोग पिकनिक मनाने के दौरान मस्ती में डूबे नजर आते है तो दूर कही पुलिस की अस्थाई चौकी पर मौजूद पुलिस की जवान भी किसी को रोकने-टोकने की जहमत उठाते नजर नही आते है. ऐसे में कई हादसों का गवाह रहा बनास नदी के इस क्षेत्र में फिर से कब कोई हादसा हो जाए नहीं पता.

पढ़ें- टोंक: एसीबी के हत्थे चढ़ा बीसलपुर परियोजना का वरिष्ठ सहायक, ढाई हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

टोंक की बनास नदी में इन दिनों मानसून की मेहरबानी के चलते पानी का बहाव लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. पानी के बहाव वाले स्थान पर अवैध बजरी खनन से बने गहरे गड्ढे कभी भी बेखबर पर्यटकों के लिए मुसीबत का सबब बन सकते है और बनास नदी में हो सकता है. लापरवाही के चलते कोई बड़ा हादसा.

टोंक. राजस्थान में मेहरबान मानसून का असर टोंक की बनास नदी में भी नजर आ रहा है. जहां एक ओर पानी की आवक बढ़ रही है. वहीं, मेहरबान मानसून के लुफ्त उठाने पंहुच रहे लोगों की लापरवाही का आलम ये है कि वो किसी भी खतरे से बेपरवाह पानी के बहाव वाले स्थानों पर मौज मस्ती करते नजर आते है. ऐसे में हादसों का गवाह रहा बनास का गहलोद रपटा फिर से हादसों को निमंत्रण देता नजर आ रहा है.

बनास नदी में लोग अपनी जान को डाल रहे खतरे में

टोंक में बनास नदी के गहलोद रपटे पर एक सप्ताह पूर्व दो बच्चों की पानी डूबकर मौत से ना तो जिला प्रशासन ने कोई सबक लिया और ना ही आमजन पर ऐसे हादसों का कोई फर्क पड़ा है.

यही कारण है कि बहते पानी मे बनास नदी में लोग पिकनिक मनाने के दौरान मस्ती में डूबे नजर आते है तो दूर कही पुलिस की अस्थाई चौकी पर मौजूद पुलिस की जवान भी किसी को रोकने-टोकने की जहमत उठाते नजर नही आते है. ऐसे में कई हादसों का गवाह रहा बनास नदी के इस क्षेत्र में फिर से कब कोई हादसा हो जाए नहीं पता.

पढ़ें- टोंक: एसीबी के हत्थे चढ़ा बीसलपुर परियोजना का वरिष्ठ सहायक, ढाई हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

टोंक की बनास नदी में इन दिनों मानसून की मेहरबानी के चलते पानी का बहाव लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. पानी के बहाव वाले स्थान पर अवैध बजरी खनन से बने गहरे गड्ढे कभी भी बेखबर पर्यटकों के लिए मुसीबत का सबब बन सकते है और बनास नदी में हो सकता है. लापरवाही के चलते कोई बड़ा हादसा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.