ETV Bharat / state

टोंक से पायलट तो देवली-उनियारा से हरीश मीणा...लेकिन बैरवा मांग रहे समर्थन - राजस्थान सियासी घमासान

टोंक के निवाई-पीपलू से विधायक प्रशांत बैरवा गुरुवार को अपने पिता की पुण्यतिथि पर टोंक पहुंचे. व्यक्तिगत कार्यक्रम में आए बैरवा ने उनियारा और टोंक सीटों पर उपचुनाव की बात की और इसके लिए कार्यकर्ताओं से समर्थन मांगा.

टोंक न्यूज  राजस्थान न्यूज  rajasthan news
प्रशांत बैरवा ने मांगा उपचुनाव के लिए समर्थन
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 7:06 PM IST

टोंक. सचिन पायलट गुट से निकलकर अशोक गहलोत कैंप में सक्रिय निवाई विधायक प्रशांत बैरवा गुरुवार को टोंक में अपने पिता के पुण्यतिथि में पहुंचे. पिता की श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भी वे सियासत करने से नहीं चूके. इस दौरान बैरवा ने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से उनियारा और टोंक सीटों पर उपचुनाव में तैयार रहने को कह दिया.

प्रशांत बैरवा ने मांगा उपचुनाव के लिए समर्थन

राजस्थान में पिछले 14 दिन से सियासी घमासान जारी है. इसी बीच टोंक के निवाई-पीपलू से विधायक प्रशांत बैरवा अपने पिता की पुण्यतिथि पर निवाई पंहुचे. इस दौरान उन्होंने अपने विकास कार्यों के गुणगान के साथ ही उनियारा और टोंक सीटों पर उपचुनाव की बात कही और कार्यकर्ताओं से अभी से समर्थन भी मांग लिया. प्रशांत बैरवा ने कहा कि अगर टोंक और उनियारा में उपचुनाव होता है तो साथ देना पड़ेगा और वहां जाकर डेरा डालना पड़ेगा.

टोंक न्यूज  राजस्थान न्यूज  rajasthan news
उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

यह भी पढ़ें. स्पीकर सीपी जोशी की SLP पर अब सोमवार को होगी 'सुप्रीम' सुनवाई...

उल्लेखनीय है कि टोंक सीट से सचिन पायलट विधायक हैं. वहीं, उनियारा देवली से हरीश मीणा विधायक हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि प्रशांत बैरवा ने उपचुनाव की बात कहकर वह क्या जताना चाहते हैं. प्रशांत बैरवा अपने पिता की श्रद्धांजलि कार्यक्रम में न ही मास्क लगाए नजर आए और न ही कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हुई. बैरवा के भाषण में गुर्जर कार्यकर्ताओं और वोटरों को समझाने की कोशिश नजर आई.

टोंक. सचिन पायलट गुट से निकलकर अशोक गहलोत कैंप में सक्रिय निवाई विधायक प्रशांत बैरवा गुरुवार को टोंक में अपने पिता के पुण्यतिथि में पहुंचे. पिता की श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भी वे सियासत करने से नहीं चूके. इस दौरान बैरवा ने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से उनियारा और टोंक सीटों पर उपचुनाव में तैयार रहने को कह दिया.

प्रशांत बैरवा ने मांगा उपचुनाव के लिए समर्थन

राजस्थान में पिछले 14 दिन से सियासी घमासान जारी है. इसी बीच टोंक के निवाई-पीपलू से विधायक प्रशांत बैरवा अपने पिता की पुण्यतिथि पर निवाई पंहुचे. इस दौरान उन्होंने अपने विकास कार्यों के गुणगान के साथ ही उनियारा और टोंक सीटों पर उपचुनाव की बात कही और कार्यकर्ताओं से अभी से समर्थन भी मांग लिया. प्रशांत बैरवा ने कहा कि अगर टोंक और उनियारा में उपचुनाव होता है तो साथ देना पड़ेगा और वहां जाकर डेरा डालना पड़ेगा.

टोंक न्यूज  राजस्थान न्यूज  rajasthan news
उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

यह भी पढ़ें. स्पीकर सीपी जोशी की SLP पर अब सोमवार को होगी 'सुप्रीम' सुनवाई...

उल्लेखनीय है कि टोंक सीट से सचिन पायलट विधायक हैं. वहीं, उनियारा देवली से हरीश मीणा विधायक हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि प्रशांत बैरवा ने उपचुनाव की बात कहकर वह क्या जताना चाहते हैं. प्रशांत बैरवा अपने पिता की श्रद्धांजलि कार्यक्रम में न ही मास्क लगाए नजर आए और न ही कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हुई. बैरवा के भाषण में गुर्जर कार्यकर्ताओं और वोटरों को समझाने की कोशिश नजर आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.