देवली (टोंक). थाना पुलिस ने शनिवार को प्रोटेक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार सीरियल रेपिस्ट के नाम से पहचाने जाने वाले जीवाणु उर्फ सिकंदर को कड़ी सुरक्षा के बीच देवली न्यायालय में पेश किया. जहां से न्यायाधीश अमर सिंह खराडिया ने जीवाणु को 3 दिन की पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया है.
देवली थाना अधिकारी नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि 5 जुलाई को कालानाडा के समीप स्थित शराब के ठेके के सेल्समैन को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसका सेल्समैन द्वारा देवली थाने में हत्या का प्रयास और लूट का मामला दर्ज करवाया गया था.
वारदात देवली थाना क्षेत्र में होने के कारण देवली पुलिस के द्वारा जीवाणु सिकंदर को प्रोडक्शन वारंट के तहत जयपुर जेल से गिरफ्तार कर आज देवली न्यायालय में न्यायधीश अमर सिंह खराड़ीया के समक्ष पेश किया, जहां से पुलिस ने 3 दिन की पुलिस अभिरक्षा चाहिए गई इस पर फैसला सुनाते हुए न्यायाधीश ने 3 दिन की पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया. इस दौरान देवली थाना पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ और घटना का मुआयना कराया जाएगा.
पढ़ें: गहलोत राज 1 सालः सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों को आरक्षण देगी गहलोत सरकार
गौरतलब है कि जीवाणु सिकंदर ने 1 जुलाई को जयपुर के शास्त्री नगर में नाबालिग बच्ची से रेप के बाद फरार हो कर टोंक होते हुए देवली थाना क्षेत्र के कालानाडा में सेल्समैन से झगड़ा कर सेल्समैन सोहन लाल को गोली मारकर बीस हजार की लूट कर फरार हो गया था. देवली में लूट के बाद आरोपी जीवाणु कोटा में अपने दोस्त के पास जाकर छिप गया था, जहां से उसे को कोटा और जयपुर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
उल्लेखनीय है कि जीवाणु कई अपराधों में शामिल रहा है, आरोपी मासूम लड़कियों, लड़कों, महिलाओं यहां तक की किन्नरों का भी यौन शोषण और अप्राकृतिक यौन अपराधों में शामिल रहा है. आरोपी पूर्व में न्यायिक हिरासत के दौरान नौजवान लड़कों को भी अपना शिकार बना चुका है.