टोंक. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान का बुधवार को मुंबई में इंतकाल हो गया. इरफान खान टोंक के रहने वाले थे, जो बाद में जयपुर रहने लगे थे. इरफान की मौत की खबर सुनते ही टोंक में उनके रिश्तेदारों में गम का माहौल है. टोंक में रहने वाले अभिनेता के मामू हकीम बुकरात ने इरफान की मौत की पुष्टि की है.
25 अप्रैल को इरफान की मां सईदा बेगम का भी जयपुर स्थित निवास पर लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. मां की मौत की खबर के बाद ही इरफान की तबीयत बिगड़ी थी. जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इरफान की मौत की खबर से ही उनके फैंस ने गहरा दुख वक्त किया है.
इरफान ने अपने अभिनय के बल पर बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपना परचम लहराया था. इरफान का बचपन का समय टोंक में गुजरा है. उनकी मां और वालिद भी टोंक के ही रहने वाले थे. वे अक्सर टोंक आया करते थे. इरफान खान नवाब खानदान से ताल्लुक रखते थे. टोंक के अंजुमन खानदान-ए-अमिरिया ने भी उनकी मौत पर गहरा दुख जताया है.
अभिनेता इरफान खान भी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. साल 2017 जून में इरफान काम बीच में ही छोड़कर इलाज कराने के लिए विदेश चले गए थे. इरफान ने सोशल मीडिया के माध्यम से बीमारी की जानकारी दी थी. वह सोशल मीडिया पर ही अपनी तबीयत से जुड़े अपडेट फैंस को देते रहते थे. पिछले साल विदेश से घर लौटने के बाद उन्होंने अपनी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग पूरी की थी.