टोंक. जिला प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली सोमवार को जन जागरूकता अभियान की शुरुआत करने टोंक पहुंचे. जहां उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. मीटिंग से पहले मंत्री टीकाराम जूली को जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पार्षदों की नाराजगी का सामना करना पड़ा.
पढ़ें- भरतपुर पहुंचे प्रभारी मंत्री अशोक चांदना, कोरोना को लेकर गहलोत सरकार के कामों को गिनाया
कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रभारी मंत्री से स्थानीय अधिकारियों की शिकायत करना चाह रहे थे, लेकिन प्रभारी मंत्री ने उनसे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए कहा. इस पर बात बिगड़ गई और कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज हो गए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनकी बता नहीं सुनी जा रही है. ऐसे में वो मंत्री टीकाराम जूली की सीएम गहलोत और सोनिया गांधी से शिकायत करेंगे.
मोदी सरकार पर हमला
जिले के अधिकारियों की बैठक लेने के बाद प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की कोई मदद नहीं की. जानबूझकर देश में लॉकडाउन देरी से लगाया और मध्य प्रदेश में अपनी सरकार बना ली. सरकार बनाने के लिए ही लॉकडाउन में देरी की गई.
जन जागरण अभियान के बारे में दी जानकारी
जिले के प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने जन जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये अभियान मीडिया, सोशल मीडिया के जरिए शहर और गांवों में 10 दिन तक चलेगा. कोरोना से बचाव ही उपचार है. सभी को सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का पालना करना चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि राजस्थान में कोरोना से मृत्युदर सबसे कम है और रिकवरी रेट भी देश में सबसे अधिक है.
पढ़ें: चीन को लेकर केंद्र सरकार पर गहलोत के मंत्री ने साधा निशाना
कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान चलाने वाला पहला राज्य राजस्थान
कोरोना संक्रमण के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश की गहलोत सरकार ने सोमवार से जागरूकता अभियान का शुभारंभ कर दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस अभियान की वर्चुअल लॉन्चिंग की. कोरोना वायरस के प्रति अभियान के जरिए लोगों को जागरूक करने वाला राजस्थान पहला राज्य है. प्रदेश में आज से 30 जून तक कोरोना वायरस को लेकर महाअभियान चलाया जाएगा.