टोंक. जिला मुख्यालय पर टोंक पुलिस ने एक अवैध हथियारों के कारखाने का भंडाफोड़ किया है. यह कारखाना शहर के बीचोंबीच चलाया जा रहा था, जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारा तो भारी मात्रा में अवैध हथियार और कच्चा माल बरामद हुआ. पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने रविवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मद खां के पुल के पास एक कारखाने में छापा मारा. पुलिस को छापेमारी में वहां भारी मात्रा में अवैध हथियार और उनको बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद हुआ है. पुलिस को मौके से कार्बाइन, देसी कट्टा, दुनाली बंदूकें और चाकू, तलवारों के साथ देसी कट्टे बनाने के काम मे आने वाले औजार भी मिले हैं.
पढ़ें: बूंदी में आदिवासी का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने बताया कि मौके से 30 लंबी नाल और 7 छोटी नाल बरामद की गई हैं. साथ ही मौके से एक हुसैन नाम के व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है जो देसी कट्टा लेने आया हुआ था. पुलिस ने कारखाना संचालक सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस कारखाने से कहां-कहां अवैध हथियार सप्लाई किए जाते थे और हथियार बनाने के इस खेल में और कौन-कौन शामिल है.