ETV Bharat / state

बेखौफ बजरी माफिया: टोंक में बजरी से भरे ट्रैक्टर ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर

टोंक में बजरी माफिया बेखौफ खनन कर रहे हैं. यहां तक की वो पुलिस पर जानलेवा हमला करने से भी नहीं चुक रहे हैं. सदर थाना पुलिस ने रविवार को गश्त के दौरान ठिकरिया गांव में जब बजरी से भरे ट्रैक्टर को रोकना चाहा तो ट्रैक्टर चालक ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ लिया गया और ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया.

gravel mafia attack on tonk police,  tractor hit tonk police car
टोंक में बजरी से भरे ट्रैक्टर ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 2:39 AM IST

टोंक. बनास नदी से बजरी का खनन लगातार जारी है. पुलिस और प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी बजरी माफिया के हौसले बुलंद हैं. यहां तक की बजरी माफियाओं को पुलिस का भी कोई खौफ नहीं है. सदर थाना पुलिस ने रविवार को गश्त के दौरान ठिकरिया गांव में जब बजरी से भरे ट्रैक्टर को रोकना चाहा तो ट्रैक्टर चालक ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ लिया गया और ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया.

क्या है पूरा मामला

टोंक जिले के सदर थाना क्षेत्र में ठिकरिया गांव में पुलिस गश्त कर रही थी. तभी बजरी से भरा एक ट्रैक्टर आ रहा था. पुलिस ने ट्रैक्टर को रोकने के लिए कहा लेकिन ट्रैक्टर चालक ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी. पुलिस की जीप का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान एक पुलिस कांस्टेबल को भी मामूली चोटें आई. सदर थानाधिकारी दशरथ सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध बजरी खनन पर नियमित कार्रवाई की जा रही हैं. इसी के तहत जब पुलिस कार्रवाई के लिए गई तब ये हादसा हुआ.

पढ़ें: निकाय चुनाव: इस बार शिक्षित के हाथ शहर के 'विकास' की डोर... 50 निकायों में एक भी सभापति नहीं अनपढ़

प्रदेश में कई बार ऐसी वारदातें सामने आई हैं. जब कार्रवाई करने गई पुलिस पर बजरी माफियाओं ने हमला किया. टोंक में पुलिस ने बजरी माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए रविवार को पांच ट्रैक्टर जब्त किए और तीन रेकी करने वालों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

टोंक. बनास नदी से बजरी का खनन लगातार जारी है. पुलिस और प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी बजरी माफिया के हौसले बुलंद हैं. यहां तक की बजरी माफियाओं को पुलिस का भी कोई खौफ नहीं है. सदर थाना पुलिस ने रविवार को गश्त के दौरान ठिकरिया गांव में जब बजरी से भरे ट्रैक्टर को रोकना चाहा तो ट्रैक्टर चालक ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ लिया गया और ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया.

क्या है पूरा मामला

टोंक जिले के सदर थाना क्षेत्र में ठिकरिया गांव में पुलिस गश्त कर रही थी. तभी बजरी से भरा एक ट्रैक्टर आ रहा था. पुलिस ने ट्रैक्टर को रोकने के लिए कहा लेकिन ट्रैक्टर चालक ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी. पुलिस की जीप का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान एक पुलिस कांस्टेबल को भी मामूली चोटें आई. सदर थानाधिकारी दशरथ सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध बजरी खनन पर नियमित कार्रवाई की जा रही हैं. इसी के तहत जब पुलिस कार्रवाई के लिए गई तब ये हादसा हुआ.

पढ़ें: निकाय चुनाव: इस बार शिक्षित के हाथ शहर के 'विकास' की डोर... 50 निकायों में एक भी सभापति नहीं अनपढ़

प्रदेश में कई बार ऐसी वारदातें सामने आई हैं. जब कार्रवाई करने गई पुलिस पर बजरी माफियाओं ने हमला किया. टोंक में पुलिस ने बजरी माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए रविवार को पांच ट्रैक्टर जब्त किए और तीन रेकी करने वालों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.