टोंक. पिछले दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की ओर से कांग्रेस को टेंपो लायक भी नहीं छोड़ने संबंधी दिए गए बयान पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जवाब दिया है. डोटासरा ने भाजपा निशाना साधते हुए कहा कि वसुंधरा राजे, सतीश पूनिया समेत उनके संगठन के बड़े पदाधिकारी एक साथ एक फोटो में आकर दिखाएं. उसके बाद कांग्रेस पर सवाल उठाएं.
डोटासरा गुरुवार को टोंक जिले के निवाई में कांग्रेस का डिजिटल सदस्यता अभियान और कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे. उन्होंने भाजपा और आरएसएस की नीतियों पर जोरदार प्रहार किया. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि आरएसएस की शाखाओं में झूठ को सच करने की ट्रेनिंग दी जाती है.
पढ़ें. अमित शाह को राजस्थान आने की जरूरत नहीं, गहलोत सरकार को तो हम ही निपटा देंगे : कटारिया
डोटासरा ने कहा कि बीजेपी नेता भारती भवन से बिना परमीशन कोई काम नहीं कर सकते. बीजेपी और आरएसएस कभी अन्नदाता के साथ नहीं आएंगे. डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में 25 सांसद बीजेपी के, लेकिन कुछ काम नहीं किया. पीएम केवल मन की बात करते हैं. बीजेपी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. मीडिया से रूबरू होते हुए भी उन्होंने बीजेपी, आरएसएस समेत भाजपा संगठन पर प्रहार करने के अलावा कांग्रेस संगठन को और मजबूत करने का दावा किया.
उनके साथ आए जिला प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने मंच से बीजेपी, केंद्र सरकार और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. मंत्री साले मोहम्मद ने बजट घोषणाओं को पूरा करने की बात कही. उन्होंने कहा कि हाल ही में दौसा के लालसोट में महिला चिकित्सक की ओर से आत्महत्या करने के मामले में सरकार ने एसपी हटाने सहित प्रभावी कार्रवाई की है. इस दौरान निवाई की स्थानीय विधायक प्रशांत बैरवा ने वसुंधरा राजे को भाजपा की सर्वमान्य नेता बताते हुए कहा कि उनकी पार्टी कि लोग जितना उनको नजरअंदाज करेंगे उतना ही फायदा कांग्रेस को मिलेगा. विधायक ने कहा कि डिजिटल सदस्यता अभियान में निवाई पीपलू टॉप टेन में होगा.