टोंक. शहर में एक किराने की दुकान के व्यापारी ठगी मामला सामने आया है. जहां एक व्यापारी की दुकान से एक लाख 96 हजार की ठगी की गई है. मामले में एक विदेशी महिला और दो अन्य लोगों पर आरोप लगाया है.
दरअसल शहर में एक किराने की दुकान के व्यापारी बुजुर्ग दिनेश कुमार जैन से तीन ठगों ने एक लाख 96 हजार रूपये की ठगी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार कार में सवार होकर तीन ठग दिनेश कुमार की दुकान पर पहुंचे थे. दिनेश कुमार को विदेशी मुद्रा दिखाकर उससे पूछने लगे कि यह नोट यहां पर चल जाएंगे क्या? इस पर दिनेश ने नोट देखकर मना कर दिया. व्यापारी दिनेश ने अपने गल्ले से नोट निकालकर उन्हें दिखाने लगा. इस दौरान बुजुर्ग से ठग रुपए लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने बताया है उसके गल्ले से एक लाख 96 हजार रूपये ठगों ने ले लिए हैं.
बताया जा रहा है कि मामला जब सदर थाने पहुंचा तो पुलिस ने इसे दबाने की कोशिश की. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने गंभीरता भी नहीं दिखाई है. वहीं दुकानदार ने मामले में एक विदेशी महिला और दो अन्य पर ठगी का आरोप लगाया है.