ETV Bharat / state

टोंक के दिग्विजय सिंह का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन, वहीं चित्तौड़गढ़ के अक्षि पूगंलिया का पायलट पद पर चयन - Latest Hindi news of Chittorgarh

टोंक के भाणोली निवासी दिग्विजय सिंह चौधरी (Digvijay Singh Chowdhary) का भारतीय सेना (Indian Army) में लेफ्टिनेंट (lieutenant) पद पर चयन हुआ है, वहीं चित्तौड़गढ़ के अक्षि पूगंलिया का महज 20 साल की उम्र में पायलट पद पर चयन हुआ है.

दिग्विजय सिंह का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन, Digvijay Singh selected as Lieutenant in the Indian Army
दिग्विजय सिंह का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 7:26 AM IST

टोंक. जिले के दूनी तहसील के ग्राम भाणोली में किसान परिवार के बेटे दिग्विजय सिंह चौधरी (Digvijay Singh Chowdhary) का भारतीय सेना (Indian Army) में लेफ्टिनेंट पद (lieutenant rank) पर चयन हुआ है. जहां इसकी सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई. ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (Officer Training Academy) चेन्नई की पासिंग ऑउट परेड में दिग्विजय सिंह चौधरी को बैज लगाया गया.

दिग्विजय सिंह का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन, Digvijay Singh selected as Lieutenant in the Indian Army
चेन्नई की पासिंग ऑउट परेड में लगाए बैज

दिग्विजय सिंह चौधरी ने यहां अपने पिता किशन लाल चौधरी जो भारतीय सेना के रिटायर्ड अधिकारी है, उनके सितारें अपने कंधों पर लगाएं और परिवार की दूसरी पीढ़ी की भारतीय सेना अधिकारी के रूप में शुरुआत की. गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह के दादा रामलाल पटेल सरपंच तो पिता किशन लाल भारतीय सेना में अधिकारी रह चुके है वही भाई देवेन्द्र सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service)(आईएएस) अधिकारी है.

मजदूर संघ टोंक के जिलाध्यक्ष राजाराम लालावत ने बताया कि दिग्विजय सिंह दूनी तहसील की बड़ौली पंचायत के छोटे से गांव भाणोली का है, जिसने अपने दादाजी का सपना सच कर दिखाया है. वहीं रामलाल पटेल ने कहा कि मेरे पौत्र ने मुझे ही नहीं पूरे गांव, जिले का भी नाम गौरवान्वित किया है. इधर, लेफ्टिनेंट पद पर चयन होने के बाद दिग्विजय सिंह के घर बधाई देने वाले परिजनों एवं ग्रामीणों का तांता लगा रहा.

पढ़ेंः 1965 के 'महावीर' : दुश्मन सेना के 22 पैटन टैंक उड़ाने वाले ब्रिगेडियर रघुबीर सिंह का देहावसान

अक्षि पूगंलिया का पायलट पद पर चयन

चित्तौड़गढ़ शहर के शिव कुमार और हेमा पूगंलिया की सुपुत्री अक्षि पूगंलिया (akshay pooganlia) ने माहेश्वरी समाज का नाम ही नहीं बल्कि पूरे चित्तौडगढ़ जिले का नाम गौरवान्वित किया है. उसका 20 वर्ष की आयु में पायलट पद (pilot post) के लिए चयन हुआ है.

अक्षि पूगंलिया का पायलट पद पर चयन, Selection of Akshi Poogaliya as pilot
अक्षि पूगंलिया का पायलट पद पर चयन

जिला माहेश्वरी युवा संगठन के जिलाध्यक्ष प्रदीप लढ़ा ने बताया कि अक्षि ने प्रथम प्रयास में ही मात्र 20 वर्ष की आयु में पायलट का कोर्स पूर्ण कर लिया है. निकट भविष्य में अब वह आगामी परीक्षा देकर किसी भी प्रतिष्ठित कम्पनी में पायलट की नौकरी प्रारम्भ करेगी.

टोंक. जिले के दूनी तहसील के ग्राम भाणोली में किसान परिवार के बेटे दिग्विजय सिंह चौधरी (Digvijay Singh Chowdhary) का भारतीय सेना (Indian Army) में लेफ्टिनेंट पद (lieutenant rank) पर चयन हुआ है. जहां इसकी सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई. ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (Officer Training Academy) चेन्नई की पासिंग ऑउट परेड में दिग्विजय सिंह चौधरी को बैज लगाया गया.

दिग्विजय सिंह का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन, Digvijay Singh selected as Lieutenant in the Indian Army
चेन्नई की पासिंग ऑउट परेड में लगाए बैज

दिग्विजय सिंह चौधरी ने यहां अपने पिता किशन लाल चौधरी जो भारतीय सेना के रिटायर्ड अधिकारी है, उनके सितारें अपने कंधों पर लगाएं और परिवार की दूसरी पीढ़ी की भारतीय सेना अधिकारी के रूप में शुरुआत की. गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह के दादा रामलाल पटेल सरपंच तो पिता किशन लाल भारतीय सेना में अधिकारी रह चुके है वही भाई देवेन्द्र सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service)(आईएएस) अधिकारी है.

मजदूर संघ टोंक के जिलाध्यक्ष राजाराम लालावत ने बताया कि दिग्विजय सिंह दूनी तहसील की बड़ौली पंचायत के छोटे से गांव भाणोली का है, जिसने अपने दादाजी का सपना सच कर दिखाया है. वहीं रामलाल पटेल ने कहा कि मेरे पौत्र ने मुझे ही नहीं पूरे गांव, जिले का भी नाम गौरवान्वित किया है. इधर, लेफ्टिनेंट पद पर चयन होने के बाद दिग्विजय सिंह के घर बधाई देने वाले परिजनों एवं ग्रामीणों का तांता लगा रहा.

पढ़ेंः 1965 के 'महावीर' : दुश्मन सेना के 22 पैटन टैंक उड़ाने वाले ब्रिगेडियर रघुबीर सिंह का देहावसान

अक्षि पूगंलिया का पायलट पद पर चयन

चित्तौड़गढ़ शहर के शिव कुमार और हेमा पूगंलिया की सुपुत्री अक्षि पूगंलिया (akshay pooganlia) ने माहेश्वरी समाज का नाम ही नहीं बल्कि पूरे चित्तौडगढ़ जिले का नाम गौरवान्वित किया है. उसका 20 वर्ष की आयु में पायलट पद (pilot post) के लिए चयन हुआ है.

अक्षि पूगंलिया का पायलट पद पर चयन, Selection of Akshi Poogaliya as pilot
अक्षि पूगंलिया का पायलट पद पर चयन

जिला माहेश्वरी युवा संगठन के जिलाध्यक्ष प्रदीप लढ़ा ने बताया कि अक्षि ने प्रथम प्रयास में ही मात्र 20 वर्ष की आयु में पायलट का कोर्स पूर्ण कर लिया है. निकट भविष्य में अब वह आगामी परीक्षा देकर किसी भी प्रतिष्ठित कम्पनी में पायलट की नौकरी प्रारम्भ करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.