देवली (टोंक). देवली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिसके तहत पुलिस ने 700 ग्राम अफीम सहित पंजाब निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं जब्त की गई अफीम की कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है.
थानाधिकारी सत्येन्द्र सिंह नेगी बताया कि मुखबिर की सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग-12 के पनवाड मोड पर नाकाबंदी शुरू की. इस दौरान कोटा की तरफ से एक कार आती हुई दिखाई दी. जिसे पुलिसकर्मियों ने जांच के लिए रुकवाया तो उसमें बैठे हुए युवकों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की. जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया और कार की तलाशी ली. पुलिस को तलाशी में चालक सीट के नीचे एक प्लास्टिक की थैली में अवैध काले रंग का गाढा तरल पदार्थ मिला, पॉलीथीन खोलने पर उसमें अफीम मिली. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने चालक और कार में बैठे व्यक्तियों का नाम पता पूछा. उसपर आरोपियों ने अपना पता पंजाब के मुक्तसर निवासी विक्की उर्फ विक्रम सिंह और फिरोजपुर निवासी श्रवण कुमार माली बताया. जिसके बाद पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले गई.
यह भी पढ़ें. जोधपुर: अवैध कैसीनो पर पुलिस का छापा, संचालक सहित 4 गिरफ्तार, 47 हजार रुपए जब्त
जब्त अफीम का वजन करवाने पर 700 ग्राम और अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की पंजाब पासिंग कार को भी जब्त किया है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों से पूछताछ में जुट गई है.