टोंक. जिला मुख्यालय पर सचिन पायलट के विधानसभा क्षेत्र में केन्द्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने शनिवार को प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ाया गया.
प्रदर्शन में ना तो कार्यकर्ताओं ने ना ही प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा. टोंक जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन में नेताओं ने राज्य में भाजपा द्वारा लोकतंत्र की हत्या के षड्यंत्र पर अपने भाषण दिए. वहीं इस प्रदर्शन में सबसे ज्यादा चर्चा सचिन पायलट समर्थक पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी और सऊद सईदी समर्थकों के धरने में शामिल नहीं होने पर हुई.
पढ़ेंः विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव को गहलोत कैबिनेट ने दी मंजूरी, राज्यभर में प्रदर्शन आज
कई कांग्रेस जन तो बिना मास्क के नजर आए. इस धरने में कांग्रेस के पूर्व विधायक, राजस्थान कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्यगण, जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेतागण तो नजर आए, लेकिन सचिन पायलट समर्थक नेता, सचिन की विधानसभा टोंक में नहीं पहुंचे.
जोधपुर में बिना अनुमति के कांग्रेस ने दिया धरना
उधर, जोधपुर शहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के सामने सड़क पर धरना दिया. धरना करीब 2 घंटे तक चला. धरने के अंत में जिन नेताओं या कार्यकर्ताओं ने मास्क नहीं लगाया हुआ था या फिर जिन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया, उनका चालान काटा गया. इस बात का कार्यकर्ताओं ने विरोध भी किया. लेकिन फिर बड़े नेताओं की बात मानते हुए चुपचाप चालान कटवा लिया.