टोंक. पुलिस ने निजामुद्दीन मरकज दिल्ली से लौटे नासिर के खिलाफ ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने का मामला दर्ज किया है. फिलहाल, लोहारों के मोहल्ले के पास बम्बोर दरवाजा क्षेत्र निवासी नासिर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद में जयपुर के एसएमएस अस्पताल में एडमिट है.
उसके घर के आसपास के क्षेत्र से अब तक 38 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. वहीं लगभग 600 से ज्यादा लोगों को इस क्षेत्र से क्वॉरेंटाइन सेंटरों में भेजा गया है. वो अभी भी इस क्षेत्र से लिए गए 500 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.
मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आरोपी ने मरकज निजामुद्दीन से लौटने के बावजूद अपनी ट्रेवल हिस्ट्री छिपाई है. जिसके विरुद्ध अब मामला दर्ज कर लिया गया है.
पढ़ें: टोंक: 20 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 47 पर
बता दें कि टोंक में मरकज से लौटे जमातियों के सैंपल लेने के बाद अब तक कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 59 तक पहुंच चुका है. अभी भी 600 से ज्यादा सैंपल रिपोर्ट आने का इंतजार है. फिलहाल संभवतया राजस्थान का ये पहला मामला है. जहां ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने के आरोप में मरकज से लौटे व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.