टोंक. मालपुरा में एक नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पुलिस और मेडिकल अधिकारी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने और एडिशनल एसपी कार्यालय के बाहर ज्ञापन देने के लिए एकत्र होने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है. इस मामले में टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद, मालपुरा विधायक सहित कुल 16 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया हैं.
इस मामले की जांच सीआईडी सीबी को सौंपी गई है. मालपुरा क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म को लेकर सांसद सुखबीर जौनापुरिया और विधायक कन्हैया लाल चौधरी पहले पीड़िता के गांव पहुंचे थे. जिसके बाद में एडिशनल एसपी कार्यालय के बाहर जमा हुए. जिसके बाद सभी ने पुलिस अधिकारियों की कार्यप्रणाली और एक डॉक्टर की अभद्रता की शिकायत लेकर पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन देने पहुंचें.
यह भी पढ़ें. बिस्किट ले जाने की आड़ में कंटेनर में छिपे थे 11 श्रमिक, पुलिस ने पकड़ा
इस मामले को लेकर थाना अधिकारी मालपुरा ने इन नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर सीधे सीआईडी सीबी को जांच करने के लिए यह मामला भेज दिया है. इसको लेकर बीजेपी नेताओं में गहरा रोष व्याप्त हैं. मालपुरा थाने में बीजेपी सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, मालपुरा विधायक कन्हैया लाल चौधरी सहित कुल 16 लोगों के खिलाफ IPC 1860 के तहत धारा 143, 188, 269, 270 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत धारा 51 और महामारी अधिनियम के तहत धारा 3 में मामला दर्ज किया गया है.