टोंक. प्रदेश की गहलोत सरकार पर जनविरोधी सरकार का आरोप लगाते हुए भाजपा के प्रदेशव्यापी 'हल्ला बोल' अभियान के तहत सोमवार को टोंक जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में विरोध प्रदर्शन किए गए. टोंक में डिस्कॉम कार्यालय के बाहर बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर कांग्रेस सरकार की नीतियों को जनविरोधी नीतियां बताते हुए नारेबाजी की गई.
पढ़ें- पानी के बीच मस्ती की लापरवाही ना पड़ जाए भारी, प्रशासन भी नहीं दे रहा ध्यान
टोंक जिला मुख्यालय पर भाजपा की ओर से हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत सोमवार को टोंक जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने कहा कि सरकार को चाहिए कि प्रदेश की आमजनता को बिजली बिलों में राहत दी जाए. कोरोना काल में आर्थिक तंगी झेल रही जनता के 4 माह के बिजली बिलों को माफ करने, फ्यूल चार्ज और स्थाई शुल्क की वृद्धि वापस लेने की बात कही. भाजपाइयों ने अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
कोटा में भी किया गया प्रदर्शन
कोटा के इटावा में भाजपा का राज्य सरकार पर हल्ला बोल आंदोलन के तहत कोटा जिले के इटावा में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी इटावा शहर मंडल और इटावा देहात के कार्यकर्ताओं ने शहर मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह और देहात मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश मीणा के नेतृत्व में इटावा सहायक अभियंता कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया.
पढ़ें- हाड़ौती की नदियों ने अख्तियार किया विकराल रूप, इटावा के 3 गांव टापू में तब्दील
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सहायक अभियंता को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर कोरोना काल में चार माह का बिजली का बिल माफ करने और फ्यूल चार्ज और स्थाई शुल्क के नाम पर जो वृद्धि की गई है उसे वापस लेने, किसानों के बिजली के बिल माफ करने, बिजली कटौती बंद करने, किसानों की अवैध वीसीआर भरना बंद करने, किसानों की बंद की गई सब्सिडी को पुनः शुरू करने की मांग की गई.