टोंक. जिले के मालपुरा-टोडारायसिंह से बीजेपी के विधायक कन्हैया लाल चौधरी सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. वे मालपुरा में लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट के अधिकारियों से बैठक के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी का टायर फट गया और संतुलन बिगड़ गया. संतुलन बिगड़ने से गाड़ी डिवाडर से टकराकर एक पोल से जा टकराई. फिलहाल, अस्पताल में उनका उपचार जारी है.
वहीं, विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने आम जनता से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर अपील की है. उन्होंने लोगों से घरों में रहने, बार-बार हाथ धोने और मास्क का प्रयोग करने की अपील की है. सड़क हादसे के बाद टोंक-सवाई माधोपुर से बीजेपी सांसद सुखबीर जौनापुरिया सहित बीजेपी नेताओं ने घायल विधायक से फोन पर उनकी कुशलक्षेम पूछी.
टोंक जिले के निवाई उपखंड क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए शहर में कोविड केयर सेंटर शुरू करने के लिए जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल मंगलवार को दोपहर राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय पहुंची. यहां उपखंड अधिकारी त्रिलोकचंद मीणा और बीसीएमओ डॉ. शैलेंद्र सिंह चौधरी से विस्तार से चर्चा की. इस दौरान कलेक्टर ने सरकारी अस्पताल में महिला और पुरुष वार्डों, प्रसूति वार्ड, एवं दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.